अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार(2023-24) के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में वरिष्ठ नागरिकों व संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पुरस्कारों के लिए पात्र वरिष्ठ नागरिक या संस्था अपनी उपलब्धियों के विवरण व प्रमाण पत्रों के साथ विभाग के पोर्टल award.socialjusticehry.gov.in पर 10 नवंबर 2023 रात्रि 12 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
डीसी निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार (2023-24) के तहत शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य और बहादुरी पुरस्कार, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मूर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार या गायक पुरस्कार, वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार तथा वरिष्ठ अभ्यासरत खिलाड़ी पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को 50 हजार, द्वितीय विजेता को 30 हजार तथा तृतीय विजेता को 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों की अन्य श्रेणी में श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार तथा श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द्र पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय विजेता को 75 हजार तथा तृतीय विजेता को 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।उन्होंने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय गुरुग्राम अथवा award.socialjusticehry.gov.in/notification-order से इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने जिला के वरिष्ठ नागरिकों व स्वैच्छिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि से पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन पुरस्कारों के लिए आवेदन अवश्य करें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments