अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : कबूतर मालिक ने ही की अपने ही कबूतर की हत्या कर दी जब पडोसी ने इसका विरोध किया तो उसने अपने और साथियों को बुला कर पडोसी के घर में घुस कर उलटे उन्ही की बुरी तरह से पिटाई कर दी जिसमे एक शख्स घर की दो महिलाओ को भी गंभीर चोटें आई है ,जिसमें घायल एक महिला का आरोप है कि झगड़े में चोट लगने से उसके चार महीने का गर्भपात हो गया। फिलहाल तीनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उन सभी घायलों का इलाज चल रहा। वही पुलिस ने घायलों के बयान पर 10 लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।
अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए अवस्था में दिखाई दे रही यह वही महिला है जिसे उसके पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी है कैमरे पर रो -रो कर अपना दर्द बयां करती इस पीड़िता की मानें तो उसे उसके पडोसी न केवल इसलिए पीटा है कि इसके देवर ने कबूतर मालिक द्वारा कबूतर की हत्या करने का विरोध किया था और इसी विरोध के चलते आरोपी ने अपने और परिवार के सदस्यों को बुला कर, इनके घर पर हमला कर दिया। उसकी व उसके देवर तथा उसकी सास की बुरी तरह से पिटाई कर दी जिसमें उसके देवर और उसकी सास को काफी गंभीर चोटें आई है और उसका चार महीने का गर्भपात हो गया।
पीड़िता गुड्डन के मुताबिक़ उसने इस झगडे में अपने चार महीने के बच्चे को खो दिया और वह अपने बच्चे के हत्यारों को कभी माफ़ नहीं करेगी, उसका कहना हैं कि वह हर कीमत पर उन्हें सजा दिलवा कर रहेगी। वही देवर की माने तो उसने कबूतर पाल रखे है तो उसके पडोसी ने उसके दो बेजुबान कबूतरों को मार दिया। जिसका उसने विरोध किया तो उसने अपने 20 -25 लोगों को बुला कर उसे उसकी माँ और उसकी भाभी की बुरी तरह से पिटाई कर दी।
उधर, सत्यदेव ,चौकी इंचार्ज की मानें उन्हें सूचना मिली थी की दो पड़ोसियों के बीच कबूतर को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें गुलजार नाम के आरोपी ने अपने कुछ लोगों के साथ नईम के घर में घुस कर हमला कर दिया जिसमें नईम, उसकी माँ व उसकी गर्भवती भाभी को चोटें आई है. जिस पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,जैसी डाक्टरों की रिपोर्ट आएगी उसी हिसाब से मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 148 ,149 ,223 ,452 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जिन्हे जल्द ही गिरफ्तर कर लिया जाएगा।