अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सीआईडी ने बीते शुक्रवार के दिन 12 /2 ,सेक्टर – 37 में इंडस्ट्रीज की जमीनों पर अवैध रूप से बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों के बारे में जानकारी हासिल की और नगर निगम से अदालत के स्टे की कॉपी भी प्राप्त की। सीआईडी निरीक्षक मंजीत सिंह ने आज कंफर्म किया हैं कि इसकी रिपोर्ट उनको आगे भेजनी हैं। इस रिपोर्ट में यह भी दर्शाया जाएगा कि बीते 24 अक्टूबर को इन शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों को छोड़ कर बाकि के बिल्डिंगों को क्यों तोडा गया हैं का जवाव आगे भेजना हैं।
उल्लेखनीय हैं कि बीते 24 अक्टूबर के दिन जिला प्रशासन की सहायता से ओल्ड फरीदाबाद ने नगर निगम ने भारी पुलिस की मौजूदगी में तीन पोकलेन व 3 जेसीबी मशीनों की सहायता से 12 / 2, सेक्टर – 37 में अवैध रूप से बने चार मंजिला ईमारत सहित चार बिल्डिंगों को तोड़ दिया था। इसके बाद नगर निगम प्रशासन पर सवाल खड़ा किया जा रहा था कि सेक्टर -37 के मोड़ से थोड़ा आगे मेन रोड के किनारे बने शॉपिंग कॉमप्लेक्स जो हैं वह अवैध हैं पर प्रशासन ने उसे नहीं तोडा क्यूंकि वह भाजपा नेताओं के संरक्षण में बना हैं। इस बारे में जब atharw news ने मौके पर उपस्थित एसडीएम रीगन कुमार से बातचीत की तो उनका कहना था कि इन जगहों पर अदालत से स्टे हैं जिसे तुड़वाने हेतु जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा हैं। उनका कहना हैं कि जैसे ही अदालत से स्टे निरस्त होगा उसी वक़्त इन शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों को पोकलेन मशीनों से तोड़ दिया जाएगा। बतातें हैं कि किए गए तोड़फोड़ में बिल्डरों के करोड़ों रूपए का नुकसान हुआ हैं जब इन शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों को जिला प्रशासन तोड़ देगा तो आमजनों को सरेआम लूटने वाले बिल्डरों में काफी कमी आ जाएगी।