अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्रामः अपराध शाखा , सेक्टर -31 व अपराध शाखा, सेक्टर -17 की संयुक्त टीम ने आज एक लाख रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम विकास उर्फ़ विक्की हैं। इस आरोपित पर डकैती , लूट , मारपीट, चोरी , अपहरण व अवैध हथियार सहित कुल एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। ये जानकारी आज एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने अपने कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने आज पत्रकारों को जानकारी देते दिनांक 31.05.2023 को अपराध शाखा, सेक्टर -31 के इंचार्ज आनन्द कुमार व अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए महेन्द्रवाड़ा भौंडसी, गुरुग्राम से बंधक बनाकर डकैती करने की योजना बनाते हुए 7 आरोपितों को काबू किया गया था। पुलिस टीम ने काबू किए गए 7 आरोपितों द्वारा बंधक बनाकर डकैती करने की योजना बनाने पर इनके खिलाफ थाना भौंडसी, गुरुग्राम में धारा 399, 402, 171 IPC व 25 (1-B) (a) शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया व आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। दहिया का कहना हैं कि अपराध शाखा, सेक्टर -31 के इंचार्ज आनन्द कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मुकदमा में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मुकदमा में 1 लाख रुपयों के ईनामी बदमाश को गत 28 नवम्बर 2023 को गोकुलपुर जिला सीकर, राजस्थान से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपित का नाम विकास उर्फ विक्की, निवासी गांव गुढा, महेंद्रगढ़ हाल पता नोएडा, उत्तर-प्रदेश, उम्र-28 वर्ष, शिक्षा-10वीं हैं। उनका कहना हैं कि आरोपित से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उसने उपरोक्त मुकदमा में गिरफ्तार किए गए आरोपितों के लिए रहने हेतु फ्लैट का इंतजाम किया था तथा वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार उपलब्ध करवाए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने थाना सेक्टर -40, गुरुग्राम के एरिया से एक गाड़ी लूट की वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया तथा थाना सदर, गुरुग्राम में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज एक मुकदमा में हथियार उपलब्ध कराने का भी आरोपित ने खुलासा किया है। उनका कहना हैं कि आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपित पर लूट, मारपीट, चोरी, अपहरण, शस्त्र अधिनियम के तहत 5 मुकदमा राजस्थान में, लूट के संबंध में 1 मुकदमा महेंद्रगढ़ में, चोरी के संबंध में 2 मुकदमा गुरुग्राम में तथा 2 मुकदमा दादरी में दर्ज है। उपरोक्त मुकदमा में वांछित होने पर आरोपित की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 लाख रुपयों का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपित को अदालत में पेश करके आगामी कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments