अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सावधान अगर आपके घर के सामने से वाहन गुजरते है तो आप अपने बच्चो का विशेष ख्याल रखे कही आपका बच्चा किसी दुर्घटना का शिकार न हो जाए। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में सामने आया है जहाँ घर के सामने खेल रही डेढ़ साल की बच्ची की पानी के टेंकर कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना फरीदाबाद के मोहबताबाद की है जहा घर के सामने अपने दादा के साथ खेल रही थी की तभी अचानक पानी की सप्लाई करने वाली गाडी आई और उनकी पोती को कुचल कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कारवाही की मांग कर रहे है।
फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में खड़े दिखाई दे रहे यह मृतक डेढ़ साल की बच्ची दीप्ति के परिजन है,जिन्होंने अपनी डेढ़ साल की बच्ची को आज हमेशा के लिए खो दिया है।बच्ची के पिता सतीश इनकी माने तो इनकी डेढ़ साल की बच्ची घर के सामने ही खेल रही थी की अचानक एक तेज रफ़्तार से आ रहे पानी के टैंकर ने उनकी बच्ची को उनके घर के ही सामने कुचला दिया और मौके से फरार हो गया। उनके मुताबिक़ आरोपी ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था इसलिए उसने उसकी बच्ची की जान ले ली। घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी अब वह आरोपी ड्राइवर के खिलाफ क़ानूनी कारवाही की मांग कर रहे है। वही जांच अधिकारी योगेंदर के मुताबिक़ उन्हें सूचना मिली थी की बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी उसके साथ उसके दादा भी साथ थे लेकिन तभी एक पानी सप्लाई करने वाली गाडी ने उसे कुचला दिया बच्ची की आवाज सुनकर उसके दादा ने गाडी को रोकने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ड्राइवर फरार हो गया। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ,फिलहाल बच्ची का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जायेगा।