अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने डबुआ-पाली रोड स्थित नकली विदेशी सिगरेट बनाने वाली एक कंपनी में छापेमारी कर भंडाफोड़ फोड़ किया हैं,की गई छापेमारी के दौरान टीम ने 14 पेटी 14 पेटी में 700 बॉक्स मिले , जिसमें पेरिस के 7000 सिगरेट की डिब्बी हैं,में कुल एक लाख 40 हजार सिगरेट बनती है,की अनुमानित कीमत बाजार में लगभग 25 लाख रूपए हैं। इस संबंध में कंपनी मालिक के खिलाफ डबुआ थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
डीएसपी मनीष सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को ब्रह्मांड समाज कल्याण ट्रस्ट नई दिल्ली से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्लांट न-10 डबुआ-पाली रोड फरीदाबाद में निधि तम्बाकू कंपनी में अवैध रूप से पेरिस नाम से विदेशी सिगरेट बनाई जाती है जबकि कंपनी संचालक द्वारा इस प्रकार की सिगरेट बनाने के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं लिया हुआ है क्योंकि इस प्रकार की सिगरेट यहाँ पर बेचना प्रतिबंधित है। इस सूचना के सम्बंध में कार्रवाई करने के लिए उनके नेतृत्व में जगदीश इंस्पेक्टर, सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर व एचसी ब्रजेश द्वारा ललित,सदस्य ब्रह्मानंद समाज कल्याण ट्रस्ट नई दिल्ली व स्थानीय पुलिस की मदद से चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान निधि तम्बाकू कंपनी में सुपरवाइजर पंकज हाजिर मिला जिसने बताया कि यह कंपनी सतेंद्र उर्फ सैतेन निवासी सेक्टर- 21, फरीदाबाद की है तथा करीब 2/3 साल से चल रही है। कंपनी संचालक द्वारा निधि पेरिस नाम से सिगरेट बनाने का ब्रांड लिया हुआ है व लेकिन पेरिस नाम की सिगरेट को स्थानीय मार्केट में ज्यादा खरीदा जाता है क्योंकि यह विदेशी ब्रांड है, इसलिए ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए पेरिस व अन्य कंपनियों के नाम की सिगरेट भी बनाई जाती है। निरीक्षण पर कंपनी में पेरिस सिगरेट नाम के रैपर रखे मिले व बनाई हुई सिगरेट के तैयार शुदा पैकेट पाए गए। इसके अतिरिक्त सिगरेट के पैकेट पर कोटपा के नियमानुसार एडवरटाइजिंग प्रिंट करनी नही पाई गई। मौका पर पेरिस ब्रांड की विदेशी कंपनी की 14 पेटी में 700 बॉक्स जिनमे 7000 सिगरेट की डिब्बी जो कुल एक लाख 40 हजार सिगरेट बनती है। जिनकी एक डिब्बी की कीमत 360 रुपये व कुल करीब अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बनती है तथा यह सिगरेट भारत मे बैन है जो अवैध रूप से बनानी पाई गई तथा कोटपा की एडवरटाइजिंग प्रिंट नही करनी पाई जाने पर ब्रह्मानंद समाज कल्याण ट्रस्ट की शिकायत पर थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज किया गया है। माह जुलाई के दौरान भी मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, फरीदाबाद द्वारा ब्रह्मानंद समाज कल्याण ट्रस्ट के साथ इसी कंपनी पर चेंकिंग करने उपरांत थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments