अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: गांव तिलपत में एक चाय बेचने वाले रमण की खोखे पर ही कुल्हाड़ी मार कर हत्या की वारदात को अंजाम देने के आरोपित को डीएलएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने आज गिरफ्तार किया हैं। ये सनसनीखेज वारदात गत 15 दिसंबर -2023 की रात को अंजाम दिया गया था। मृतक रमण ने आरोपित को गल्ले से 800 रुपए चोरी करते हुए पकड़ लिया था। इस दौरान आरोपित बचने के लिए पास में रखे कुल्हाड़ी उठा कर खोखा मालिक रमन पर कई वार किए जिससे वारदात वाले स्थान पर ही उसकी मौत हो गई। ये सनसनीखेज खुलासा एसीपी क्राइम अमन यादव ने आज अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में किए हैं।
एसीपी क्राइम अमन यादव ने आज पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि गत 15 दिसंबर को प्रातः 7:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से थाना पल्ला में एक सूचना मिली की चाय की दुकान चलाने वाले रमन की किसी शख्स ने 14-15 दिसम्बर की रात को तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी हैं । मृतक का चाय का खोखा है और रात को वही सोता था। इस सूचना पर तुरंत डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार, एसीपी क्राइम अमन यादव, थाना प्रबंधक पल्ला व एफएसएल की टीम और क्राइम ब्रांच भी मौके पर पहुंची, घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर कुल्हाड़ी बरामद हुई थी। मृतक के सिर और गर्दन पर चोट के निशान मिले थे। यादव का कहना हैं कि इसके बाद मृतक रमन के भतीजे की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ थाना पल्ला मे हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के आल्हा अधिकारी ने इस सनसनीखेज मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी कप्तान सिंह को सौपी थी, प्रभारी कप्तान सिंह ने आरोपित को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की, और उनकी टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आज आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित का नाम रोहित , उम्र 18 वर्ष , निवासी गांव नूरपुर , जिला बिजनौर , उत्तरप्रदेश , हाल चेतन कॉलोनी, पल्ला, फरीदाबाद में रहता हैं। उनका कहना है कि आरोपित से पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह मृतक रमन के खोखे पर अक्सर आता जाता रहता था। मृतक की सभी जानकारी उसके पास थी। मृतक भी वही चाय की खोखे पर ही सोता था। उसको लगता था कि इसके पास काफी पैसा होगा। वह वारदात वाली रात को मृतक रमन के पास ही सो गया था। गल्ले में रखे पैसे के प्रति उसकी नियत खराब हो गई और जब वह पैसे निकालने लगा तो मृतक की आंख खुल गई, जब मृतक रमन ने उसका विरोध किया तो उसके पास में रखी कुल्हाड़ी से रमन की हत्या कर दी और गल्ले से 800/-रु व स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया था। वह 8वी पास है। अभी तक की पूछताछ में आरोपित को कोई पूर्व का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है। इसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान मृतक की स्कूटी और पैसे बरामद किए जाएंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments