अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में घर के अंदर लगी भीषण आग में तीन महिलाएं समेत 6 लोगों की मौत हो गई, और दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। इस हादसे में घर के अंदर उपस्थित कुल 7 लोग झुलसे, सातों लोगों को दमकल कर्मियों ने घर से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। पांच लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. घायलों का इलाज लगातार जारी .दमकल की 8 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका हैं। दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिले के पीतमपुरा इलाके के एक घर के अंदर भयंकर आग लगने से पूरे इलाके में अफरा- तफरी मच गई।
प्रीतमपुरा ज़ेडपी ब्लॉक के एक घर में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को मिली जिसके बाद दमकल की पहले 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गई. और लगी आग पर काबू पाने का काम शुरू हुआ और दमकल अधिकारियों को जानकारी मिली कि अंदर कुछ लोग फंसे हुए हैं। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू किया गया एक-एक कर 7 लोगों को बाहर निकला गया जिनको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में तीन महिला और दो पुरुष,सहित कुल 6 बताई जा रहे हैं. प्रीतम पूरा ज़ेडपी ब्लॉक की यह चार मंजिला इमारत है जिसकी पहली और दूसरी मंजिल में आग लगी थी. बिल्डिंग के चारों फ्लोर में लोग रहते हैं गनीमत रही कि आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में नहीं लिया, पहले और दूसरी मंजिल के लोग समय रहते बाहर नहीं निकल सके. इसके चलते 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अभी आगे की कार्रवाई सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर रहे हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments