अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज हरियाणा के सभी जिलों में मनाया गया और मतदाताओं को शपथ भी दिलवाई गई। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कुरुक्षेत्र में राज्यस्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया को सहज व सुगम बनाने के लिए राज्य निर्वाचन कार्यालय की तरफ से व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति, विशेषकर महिला ऐसी न हो, जिसका वोट न बना हो। कौशल ने नागरिकों से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को सहयोग करने का आग्रह किया।।उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाताओं को घर बैठे तमाम जानकारियां देने के लिए राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा 7 एप तैयार किए गए हैं, जिनमें वोटर हेल्पलाइन, सूक्ष्म ईसीआई, क्यू मैनेजमेंट, सी विजिल, वोटर टर्न आउट, अपने प्रत्याशी के बारे में जानने और इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम जैसे एप्लीकेशन शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में इस वर्ष की थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश में चुनाव कार्यालय की तरफ से 1 लाख 41 हजार 290 युवा मतदाताओं को पंजीकृत किया गया है और अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 1 करोड 97 लाख मतदाता पंजीकृत किए गए है जिसमें 1 करोड 5 लाख पुरुष और 92 लाख 50 हजार महिला मतदाता शामिल है। इसके अलावा प्रदेश में कुल19 हजार 812 मतदान केन्द्र भी स्थापित किए गए है। इस अवसर पर चुनाव विभाग के प्रधान सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि मतदाता सूची के संशोधन के दौरान कुल 5 लाख 25 हजार 615 लोग मतदाता के रूप में पंजीकृत हुए हैं। इसमें 1 लाख 41 हजार 290 नए मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा 1 अक्तूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक पंजीकृत मतदाताओं में से लक्की ड्राॅ विजेताओं को लैपटाप व पैन ड्राइव देकर सम्मानित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को अपना वोट जरूर बनवाना चाहिए और इसके बाद अपने निकटतम बूथ पर जाकर अपना वोट जरूर डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं ने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है, वे े नामांकन प्रक्रिया से 10 दिन पहले तक अपना वोट बनवा सकते हैं। मुख्य सचिव ने संसोधित मतदाता प्रक्रिया में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिला चुनाव अधिकारियों को किया सम्मानितमुख्य सचिव संजीव कौशल ने संशोधित मतदाता सूचियां तैयार करने और युवा मतदाताओं को सूची में शामिल करने के लिए सराहनीय कार्य करने वाले गुरुग्राम के जिला चुनाव अधिकारी निशांत कुमार यादव को प्रथम पुरस्कार, पंचकूला जिला चुनाव अधिकारी सुशील सारवान को द्वितीय पुरस्कार, फरीदाबाद के जिला चुनाव अधिकारी विक्रम और नूह के जिला चुनाव अधिकारी धीरेंद्र खडगटा को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा इंद्री विधानसभा क्षेत्र से चुनाव कानूनगो सुरेश कुमार को प्रदेश में प्रथम स्थान, सोहना विस क्षेत्र से छम्मा शर्मा को द्वितीय स्थान पर आने के लिए सम्मानित किया। मुख्य सचिव ने गुरुग्राम से चुनाव तहसीलदार राजेंद्र सिंह को प्रथम, करनाल से चुनाव तहसीलदार जयकिशन व पंचकूला से उप अधीक्षक अजय प्रकाश को संयुक्त रुप से द्वितीय पुरस्कार व फरीदाबाद से चुनाव तहसीलदार दीनेश कुमार को तृतीय स्थान पर रहने के लिए पुरस्कृत किया। इसके अलावा इंद्री विस क्षेत्र से ईआरओ अशोक कुमार, सोहना विस क्षेत्र से ईआरओ प्रदीप कुमार व फरीदाबाद निट विस क्षेत्र से आनंद कुमार शर्मा को क्रमशरू प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने पर सम्मानित किया।युवा मतदाताओं को वितरित किए पहचान पत्र कौशल ने 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बाद पहचान पत्र बनाने वाले युवा और नए मतदाता आर्यन, महक, पार्थ शर्मा, अन्नपूर्णा, राहुल, भगवंत सिंह और सुमित को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments