अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:किसान आंदोलन को लेकर आज पूरे दिन लोग दिल्ली-एनसीआर में लाखों गाड़ियां आज प्रात से जाम में फंसे रहे। और लोग परेशान होते रहे। किसानों ने आंदोलन के चलते देश के अलग- अलग प्रदेशों से ट्रेक्टर -ट्रॉली पर पर सवार होकर लाखों किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। आज प्रात गुरुग्राम-दिल्ली, नॉएडा के दलित प्राण स्थल से लेकर चिल्ला बॉर्डर से लेकर व दिल्ली से सट्टे लगभग सभी हरियाणा के बॉर्डरों पर पुलिस मुश्तैद हैं , वावजूद इसके भारी तादाद में किसान दिल्ली की तरफ लगातार बढ़ रहे हैं। इन किसानों की वजह से जगह जाम लगे हुए हैं, जिस में लाखों गाड़ियां फंसी हुई थी, और कार में बैठे लोग परेशान होते रहे। शम्भू बॉर्डर से पंजाब से हरियाणा में में प्रवेश करने की जैसे ही कोशिश की तो पहले से अलर्ट पुलिस ने किसानों को रोका, तो वहां पर पुलिस और किसानों के बीच जोरदार झड़प हुई हैं।
Paramilitary forces & Haryana Police conducted a mock drill on the Haryana-Punjab border at Shambhu in Ambala.
Over 10 tear gas shells were fired across the barriers on Ghaggar overbridge, after warnings were issued to the spectators & media to vacate the site.#FarmersProtest pic.twitter.com/jjsKlQLkEm— Bhavey Nagpal (@rasta_aur_basta) February 12, 2024