अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: एक अनजान शहर में अकेले रहकर जॉब करना किसी भी लड़की के लिए आसान नहीं होता है. ऐसे में एक सहारे की जरूरत होती है और मथुरा शहर के रहने वाली शालिनी के लिए अमन उसका सहारा बना.. दोनों मथुरा के रहने वाले थे और उनकी दोस्ती काफी पुरानी थी, लेकिन 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन आपस में हुई एक गलतफहमी के कारण जो दोनों मे अनबन हुई। उसका इतना भीषण परिणाम होगा यह किसी ने भी नहीं सोचा था। शालिनी की हत्या करने के बाद अमन भी अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मथुरा की रहने वाली 24 वर्षीय शालिनी नोएडा में इंजीनियर के पद पर जॉब कर रही थी और नोएडा के नवादा गांव में स्थित नीलकंठ पीजी में रह रही थी। जबकि अमन गाजियाबाद के लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में रह रहा था। वैलेंटाइन डे के दिन रात में शालिनी के साथ काम करने वाले उसके साथियों ने उसे गंभीर अवस्था सेक्टर- 62 के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पहुंची कोतवाली 58 पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराया और शालिनी के परिजनों की शिकायत पर अमन के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जब अमन की तलाश करते हुए पुलिस गाजियाबाद के लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में पहुंची तो अमन अपने रूम में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला, उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही गाजियाबाद कवि नगर कोतवाली पुलिस की मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।शालिनी की हत्या और अमन की आत्महत्या से उसके साथी और सहेलियां सदमे में है, उनका कहना है कि दोनों अच्छे दोस्त थे और एक दूसरे को चार पांच साल से जानते थे. लेकिन इधर कुछ दिनों से दोनों के बीच कुछ अनबन चल रही थी, लेकिन इस अनबन का यह नतीजा निकलेगा इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. इस मामले में 58 पुलिस अन्य कार्रवाई करते हुए जांच कर रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments