अजीत सिन्हा /नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरे समुद्र के भीतर जाकर भगवान द्वारकाधीश जी के दर्शन किया। इस अवसर की झलक की वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने अपने कैप्शन में लिखा है,”पानी के नीचे द्वारका दर्शन… जहां आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संगम होता है, जहां हर पल भगवान श्री कृष्ण की शाश्वत उपस्थिति की गूंज एक दिव्य धुन थी।”
Dwarka Darshan under the waters…where the spiritual and the historical converge, where every moment was a divine melody echoing Bhagwan Shri Krishna's eternal presence. pic.twitter.com/2HPGgsWYsS
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2024
प्राचीन द्वारका, जिसके बारे में कहते हैं कि उसे खुद भगवान श्रीकृष्ण ने बसाया था, आज समंदर के भीतर जाकर मुझे उस समुद्र द्वारका के दर्शन और स्पर्श का,उसके पूजन का सौभाग्य भी मिला: PM @narendramodi pic.twitter.com/I4KMfyQp3B
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2024