अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: नकली पुलिस अधिकारी बन कर मॉल के अंदर चल रहे स्पा सेंटर के संचालकों को धौंस दिखा कर अवैध वसूली करने आरोप में क्राइम ब्रांच-30 की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ एक मुकदमा थाना सेंट्रल में कानून की उचित धाराओं के तहत गत 9 मार्च 2024 को दर्ज किया गया था। पुलिस इसी मुकदमे में आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित को आज अदालत के सम्मुख पेश किया गया जहां अदालत ने उसे नीमका जेल भेज दिया हैं। आरोपित पेशे से गेस्ट टीचर हैं, और ज्यादा पैसे कमाने के लिए ये अवैध वसूली का धंधा करता था।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम असलम उर्फ पप्पू है, जो फरीदाबाद के पाली गांव का रहने वाला है। गत 9 मार्च को फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में अवैध वसूली की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें सेक्टर- 12 एल्डेको मॉल में स्पा सेंटर चलाने वाले पीड़ित एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया था कि एक व्यक्ति अपने आपको पुलिस का अधिकारी बताकर उनसे पैसे मांगता है। पीड़ित ने बताया कि आरोपित अपने आप को पुलिस अधिकारी बताता है और धमकी देता है कि तुम अपने स्पा सेंटर में गलत काम करते हो और एक फर्जी शिकायत स्पा सेंटर के खिलाफ दिखाकर स्पा सेंटर पर रेड डलवाने की बात कहता है। आरोपित स्पा संचालकों को पुलिस की रेड से बचाने की एवरेज में पैसे लेता था। पिछले महीने फरवरी माह में भी आरोपित आया था और मॉल के अंदर चलने वाले आठ स्पा सेंटर से 500 ₹500 करके ₹4000 लेकर गया था। इस बार जब वह पैसे लेने के लिए दोबारा आया तो स्पा संचालकों को शक हो गया कि वह पुलिस का अधिकारी नहीं है,क्योंकि उन्हें यहां काम करते हुए काफी समय हो गया था और पुलिस उन्हें इस प्रकार कभी भी परेशान नहीं करती तो उन्होंने आरोपित से बातों -बातों में कुछ चीज जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्हें पूरा यकीन हो गया कि वह पुलिस का अधिकारी नहीं है और उन्होंने आरोपित को पकड़कर मॉल के सिक्योरिटी गार्ड के हवाले कर दिया जहां से आरोपित चकमा देकर फरार हो गया। पीड़ित स्पा संचालक की शिकायत पर सेंट्रल थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपित की तलाश की गई जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को धर दबोचा। आरोपित के कब्जे से सपा सेंटर संचालकों से वसूले गए ₹4000 बरामद किए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित कुरेशीपुर गांव में गेस्ट टीचर की नौकरी करता है और पैसों के लालच में उसने अपने आप को पुलिस का अधिकारी बताकर सपा संचालकों से अवैध वसूली की थी। पुलिस पूछताछ पूरे होने के पश्चात आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments