अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद/बल्लभगढ़:डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि ई- टेंडर के जरिये वित्त वर्ष 2024-2025 लघु सचिवालय, सेक्टर 12 फरीदाबाद के सामने खाली जगह पर वाहन पार्किंग तथा तहसील कम्पाउंड में स्थित कैंटीन व फोटोस्टेट बूथों के लिए माह अप्रैल 2024 से माह मार्च 2025 तक 12 माह के लिए ई-टेंडर निविदाये निम्न शर्तों के तहत आमंत्रित की गई है। डीसी कार्यालय द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 माह अप्रैल 2024 से गाह मार्च 2025 तक के लिए लघु सचिवालय सेक्टर-12, फरीदाबाद में वाहन पार्किंग की रिजर्व कीमत 2868600/- रू० तथा कैंटीन की रिजर्व कीमत 15.98.500/-रु० व लघु सचिवालय सेक्टर 12 फरीदाबाद परिसर में स्थापित बूथों को उनके सख्या, श्रेणी व रिजर्व कीमत अलग अलग की गई है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपना ई-टेण्डर भरना चाहता है तो वह रिजर्व प्राइस पर निविदा भर सकता है तथा वाहन पार्किंग के लिए 150.000/- (एक लाख पचास हजार रू०) व कैंटीन के लिए 1.00.000/- (एक लाख सं०) तथा फोटोस्टेट वृधी के लिए गुरु 15,000/-४० (पन्द्रह हजार रू०) निर्धारित किया गया है। किराया समय पर ऑनलाईन ही जमा करने होगे।
बता दें कि वाहन पार्किंग,कैंटीन व फोटोस्टेट बूथों के लिए ई-टेंडर के माध्यम से प्राप्त निविदाएं 29.03.2024 को खोली जाएगी। सम्बन्धित फर्मों से यह अपेक्षा की गई है कि डाले गये वाहन पार्किंग, कैंटीन व फोटो स्टेट बूथों के टेण्डर निविदा के साथ अपना प्रमाण पत्र/पैन कार्ड प्रस्तुत करेंगे व किसी भी सहयोगी फर्म/ठेकेदार के विरुद्ध कोई राशि बकाया नहीं होनी चाहिए तथा किसी के खिलाफ अभियोग/ विवाद किसी थाना/न्यायालय में लंबित नहीं हो। सम्बन्धित फर्म द्वारा वाहन पार्किंग कैंटीन में बूथों के लिए डाली गई निविदा में अंकित मूल्य रिजर्व कीमत से ऊपर होने चाहिये। जिस फर्म की निविदा स्वीकृति होंगी उसे माह अप्रैल 2024 का किराया मौके पर ही जमा करवाना होगा। अन्यथा उसकी राशि जमा न करवाने की सूरत में जमानत की राशि जब्त कर के सरकारी खाते में जमा करवा दी जायेगी। वहीं टेण्डर की अधिक निविदा को देखते हुए उसे ठेका प्रदान कर दिया जायेगा। निविदा फर्म की जमानत राशि तब तक वापिस नहीं की जायेगी जब तक प्रथम टेंडर निविदा की राशि तथा माह अप्रैल 2024 का किराया जमा होने के उपरान्त देकर अलाट नहीं कर दिया जाता।सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रत्येक मामले में अन्तिम निर्णय उपायुक्त का मान्य होगा। अधिक टेंडर राशि देने वाले की सभी दस्तावेज सक्षम अधिकारी को देने होगें। उनकी स्वीकृति के बिना ठेकेदार को अपना कार्य आरम्भ करने का अधिकार नहीं होगा तथा इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराया जाता है कि वाहन पार्किंग कैंटीन व फोटोस्टेट बूथी का मासिक किराया हर माह की 10 तारीख से पहले जमा कराना होगा। स्वीकृत निविदा पर राशि जी०एस०टी०/अन्य कोई प्रभार समय-समय पर सरकार द्वारा निर्धारित अलग से देय होगा। जो सम्बन्धित कर्म द्वारा अपने स्तर पर सम्बन्धित कार्यालय/विभाग में जमा करवाकर उसकी चालान प्रति अथवा इस कार्यालय में जमा करवानी होगी। रसीद प्रति माह देय राशि के साथ वाहन पार्किंग, कैंटीन व फोटो स्टेट बूथों के लिए किराए का निर्धारण वेका आवंटन की विधि से बोली राशि के आधार पर लिया जाएगा।
ई- टैण्डर का समय व वेबसाइट्स
डीसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार टेण्डर 18.03.2024 से 28.03.2024 तक (www.etenders hry nic, in) पर उपलब्ध है। लघु सचिवालय परिसर सैक्टर-12, फरीदाबाद मे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वाहन पार्किंग व लघु सचिवालय मे स्थित कैन्टीन व फोटोस्टेट बूथो के ठेके के लिए ई-टेण्डर लिए आवंटन किया जाना हैं। टेण्डर के लिए 18.03.2024 से 28.03.2024 तक निविदाएं आमंत्रित किए जाएगे। वहीं 29.03.2024 को प्रातः 11:00 को प्राप्त निविदाएं खोली जाएगी। उनसे सम्बन्धित शर्ते (WWWW.etenders.hry.in) साईट पर उपलब्ध होगी।
बल्लभगढ़ लघु सचिवालय कैन्टीन और साइकिल स्टैण्ड के लिए:-
इसके अलावा बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए (01/04/2024 से 31/03/2025) तक लघु सचिवालय में कैन्टीन व साईकिल स्टैण्ड का ठेका 27/03/2024 को प्रात: 10.00 बजे कार्यालय के कोर्ट रूम न० 03 में छोड़ा जाएगा। एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए कैन्टीन व साईकिल स्टैण्ड के ठेके के लिए प्रशासनिक एवं जनहित में छोड़ा जाएगा। इच्छुक व्यक्ति एसडीएम कार्यालय से इस बारे जानकारी किसी भी कार्य दिवस पर ले सकते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियम व शर्तें आवेदकों को मौके बताई जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments