अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: हिंडन नदी में नहा रहे दो छोटे बच्चे अचानक डूब गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना थाना फेस 2 पुलिस को दी, जो मौके पर पहुँच गोताखोरों के मदद से बच्चों को तलाश करती रही, लेकिन बच्चो का पता नहीं चल पाया,तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, देर शाम तक पुलिस, गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम का प्रयास करते रहे लेकिन बच्चों का शव बरामद नहीं हो पाया. उधर बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों परिवार में मातम पसर गया है। मोटरबोट की सहारे पानी में हलचल पैदा कर डूबे हुए बच्चों के शव को एनडीआरएफ की टीम आज दिनभर तलाशी रही, लेकिन शव नहीं मिले. गोताखोरों ने भी काफी तलाश किया, लेकिन शव के न मिलने पर आशंका जताई जा रही है कि नदी के बहाव शव दूर निकल गए होंगे.
इसलिए ककराला पुस्ता से लेकर लखनवी गांव तक 5 किलोमीटर के इलाके में पुलिस शव को तलाश करती रही लेकिन असफलता ही हाथ लागी. एडीसीपी हृदेश कठारिया ने बताया कि 8 साल का आशीष केजी का छात्र है और अभिषेक तीसरी कक्षा में पड़ता है. दोनों के माता-पिता निजी कंपनियों में नौकरी करते हैं, वह जब नौकरी पर चले गए तो दोनों बच्चे नदी पर नहाने पहुंच गए थे. लोगों का कहना है कि बच्चों ने नदी के किनारे कपड़े उतारे और नहाने के लिए नदी में कूद गए ज्यादा गहराई होने के कारण बच्चे डूबने लगे. जिससे हड़कंप मच गया और जब तक कोई कुछ कर पाता बच्चे डूब गए. लोगों ने इसकी सूचना थाना फेस टू पुलिस को दी, तब से पुलिस गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम के साथ तलाशी अभियान में जुटी है. आशीष के पिता अशोक कुमार फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं मां भी फैक्ट्री में काम करती है। दोनों अपने इकलौते बेटे के बेहतर भविष्य के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे. लेकिन उसकी मौत की खबर ने उन्हें सदमे में डाल दिया है. उधर अभिषेक के पिता राजू शर्मा बदायूं से नोएडा आए हैं कि वह एक निजी कंपनी में गाड़ी चलाते है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments