अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
रोहतक: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत रोहतक के विभिन्न इलाकों में व्यापक जनसंपर्क किया। इस बीच चुनाव की तारीखों का एलान होते ही रोहतक की जनता ने और अधिक गर्मजोशी से दीपेंद्र हुड्डा का स्वागत किया। व्यापारियों ने कहा कि वे इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस सरकार की गलत नीतियों ने पूरा व्यापार, काम-धंधा ही चौपट कर दिया। कानून-व्यवस्था की खराब हालत ने बाजार में अघोषित मंदी जैसी स्थिति पैदा कर दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि समाज के चारों बड़े वर्ग – किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी इस सरकार की गलत नीतियों से दुःखी थे और एक एक दिन, गिन-गिनकर काट रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश बीजेपी के कुशासन, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध से परेशान है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में गिना जाता था वो आज विकास में 17वें नंबर पर और महंगाई, बेरोजगारी, नशा, अपराध, भ्रष्टाचार में 1 नंबर पर है। आज हरियाणा में रिकार्ड बेरोजगारी की वजह से युवा दूसरे प्रदेशों या विदेश में पलायन कर रहे हैं। बड़ी तादाद में नौजवान नशे व अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक बीबी बतरा मौजूद रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए गए दर्जनों बड़े विकास कार्यों को बताते हुए सीधा सवाल किया कि भाजपा सरकार और भाजपा सांसद बताएं कि उन्होंने अपने कार्य काल में विकास के लिए क्या किया। अलबत्ता प्रदेश में कमजोर सरकार के चलते इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्ट्री जैसी बड़ी परियोजनाएं हरियाणा से दूसरे प्रदेशों में चली गई और बाढ़सा एम्स-2 परिसर के मंजूरशुदा 10 स्वास्थ्य संस्थान रद्द कर दिए गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कमजोर सरकार के कारण ही प्रदेश के दर्जनों मंजूरशुदा प्रोजेक्ट हरियाणा से बाहर चले गये। सरकार में बैठे लोगों ने इसका विरोध तक नहीं किया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर अग्निपथ योजना समाप्त करेंगे और भर्ती अग्निवीरों को रेगुलर करेंगे। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के संकल्प गिनाते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन देंगे। हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे यानी 300 यूनिट से ज्यादा होने पर गिनती 1 यूनिट से होगी। हर गृहणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन, गरीब, पिछड़े, दलित परिवारों के लिये 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट की योजना दोबारा शुरु होगी, इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिये साढ़े 3 लाख रुपये की किश्त देंगे। हरियाणा में कच्ची भर्ती नीति खत्म कर रिजर्वेशन, पेंशन के साथ पक्की भर्ती शुरु होगी। किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे। सफाई कर्मचारियों, ग्रामीण चौकीदारों, मनरेगा मेठ को पक्का करने की नीति लेकर आयेंगे। आशा वर्कर, आंगनवाड़ी, पंचायतों के सरपंचों के अधिकार बढ़ायेंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments