अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आज तड़के फरीदाबाद -गुड़गांव रोड पर दो गाड़ियों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक हवलदार सहित दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टर्माटम हेतु बादशाह खान अस्पताल के शव कक्ष में रखवा दिया हैं। इस घटना क्रम की जांच मांगर पुलिस चौकी कर रहीं हैं।
पुलिस चौकी इंचार्ज सत्यपाल का कहना हैं कि फरीदाबाद के हॉस्पिटल में प्रवीण व जोतिस कार्य करते हैं ऐसा प्रतीत होता हैं और वह लोग आज तड़के करीब चार बजे अपने वैगनार कार में सवार होकर गुड़गांव की तरफ जा रहे थे उसी दौरान अनखीर पुलिस चौकी में तैनात हवलदार गुगन राम ने उनकी कार को रुकवा कर ,उसमें लिफ्ट ले ली उसे भी गुड़गांव में एक समन तालीम करने जाना था । जैसे ही यह तीनों लोग मैहरोली कट के समीप पहुंचे की एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार में सामने से एक अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी।
जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया और तीनों शख्स हवलदार गुगनराम, केरल निवासी प्रवीण व जोतिस उसी के अंदर फंसे रह गए जिसमें हवलदार गुगनराम राम व प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जोतिस को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। उनका कहना हैं कि घायल जोतिस के परिजन अभी तक यहां नहीं पहुंचे हैं। उनका कहना हैं कि जिनके परिजन आ गए हैं उनके शव का पोस्टमार्टम बादशाह खान अस्पताल में अभी करवाया जा रहा हैं।