
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पूर्व मुख़्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता स्वर्गीय रणवीर सिंह हुड्डा की 103 वीं जयंती के पावन अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने आज सेक्टर -17 स्थित एक पार्क में सुबह तक़रीबन साढ़े दस बजे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कोंग्रेसियों ने स्वर्गीय रणवीर सिंह हुड्डा अमर रहे के नारे लगाएं।
कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 20 सितंबर – 2012 में सेक्टर -17 के इस पार्क में स्वर्गीय रणवीर सिंह हुड्डा की प्रतिमा को स्थापित किया गया था जिस पर आज उन्होनें माल्यार्पण किया हैं। उनका कहना हैं कि स्वर्गीय रणवीर सिंह हुड्डा हम सब के लिए प्रेणा स्रोत रहे हैं। उनका कहना हैं कि सरकारें तो आती जाती रहती हैं पर भाजपा की सरकार में इस पार्क के साथ भेदभाव की निति अपनाई जा रहीं हैं। उनका कहना हैं कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने तक़रीबन साढ़े तीन साल हो चुके हैं वावजूद इसके पार्क में मेन्टेन्स का कार्य बिल्कुल नहीं किया गया। जिसकी वजह से स्वर्गीय रणवीर सिंह हुड्डा पार्क में जगह -जगह टायलें टूटी हुई हैं के अलावा कैनोपी पर लगे हुए फर्स टूटी फूटी अवस्था में दिखाई दे रही हैं यहां की स्ट्रीट लाइटें बिल्कुल ख़राब हैं।
वहीँ, सेक्टर -17, आरडब्लूए के सदस्य शिव शंकर भारद्वाज का कहना हैं कि इस पार्क की समस्याओं से यहां के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को कई बार अवगत करा चुके हैं वावजूद इसके इस पार्क की बिगड़ते हुए हालत को ठीक नहीं किया गया हैं। इस अवसर पर युवा कांग्रेसी नेता नितिन सिंगला, पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला, शिव शंकर भरद्वाज, मार्केटिंग कमेटी के चैयरमेन डाल चंद डागर, आरडब्लूए सेक्टर -19 के प्रधान दिनेश गर्ग, श्री कृष्ण मेहँदी वाले, पूर्व पार्षद जगदीश, विजय गोयल, विजय कुमार, अनिल चेची, धर्मेंद्र लम्बा, संदीप वर्मा, प्रवीण भड़ाना, नवीन रावत, गोलू ठाकुर, सूरज ढेरा, सतीश गुप्ता, सुरेंद्र विधुड़ी, ज्ञान चंद गुप्ता, सुनील चेची, शशि शर्मा के अलावा आदि नेतागण उपस्थित थे।