अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण की कोताही बरतने की वजह से आज खेड़ीकलां सब डिवीज़न के समीप कूड़े के ढेर में हजारो के तादाद में बिजली के बिल मिले हैं जिस पर बिल जमा करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर प्रिंट हैं। जब उपभोक्ता लोग बिजली बिल भरने में जरा लेट क्या हो जातें हैं विभाग के लोग उनके मीटरों को उखाड़ कर ले जाते हैं।
इन हालतों में उपभोक्ता करे तो क्या करें। इस संबंध में बिजली बिभाग,तिगांव के कार्यकारी अभियंता विकास मुंदइया का कहना हैं कि इस मसलें पर जिसकी भी लापरवाही होगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जीवन नगर आर डब्लूए के प्रधान बालकिशन वशिष्ठ चेयरमैन ने बताया कि खेड़ी उपमंडल के बिजली कार्यालय पर कोई अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ताओं की सुनने वाला नही है। घर पर नाही बिल कोई देने आता है ना ही मीटर की रीडिंग लेने के लिए कोई आता हैं।उनका कहना हैं कि कुछ पूछने पर उल्टा जवाब देते हैं।
उन लोगों का कहना हैं कि बिल कचरे मे देखे तो वो अभी के बिल थे जब बिजली विभाग के आदमी को दिखा दिया गया तो वह बोलता है कि यह पुराने हैं लेकिन जब ध्यान से देखा गया तो उस बिल के उपर 27 /11/2017 बिल भरने की अंतिम तारीख लिखी हुई थी। नहरपार के दो दर्जन से ज्यादा गांव एवं तकरीबन 30 कालोनीनियों में इसी तरह से लाखों उपभोक्ता उक्त बिजली विभाग के कर्मचारियों से परेशान है। बालकिशन वशिष्ठ चेयरमैन, डॉक्टर संदीप राजेश, मनोज, सुनील वाजपेयी, सुरेंद्र, सोनू कौशल, मोहन गिरी, कुमरपाल सहित सैंकड़ों बिजली उपभोक्ताओं ने उक्त परेशानी के बारे में बताया।