अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल : होडल टोल प्लाजा के समीप एक तेज रफ़्तार कार ने मोटर साइकिल सवार को मारी जोर दार टककर, इस जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो जाने की खबर हैं। इस घटना की खबर मिलते ही सदर पलवल थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल में भेज दिया हैं और इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार होडल टोल प्लाजा से पहले आज दोपहर के एक बजे के करीब एक तेज रफ़्तार कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल उछल कर कोसों दूर जा गिरा और स्वंय भी कार लेकर एक खाई में जा गिरा। बताया गया हैं कि इस घटना क्रम मोटर साइकिल सवार व कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सदर पलवल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों ही शवों को पोस्ट मार्टम हेतु सिविल अस्पताल में भेज दिया हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी।