Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

कांग्रेस विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद ने अपने ननिहाल में मांगे कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह के लिए वोट


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:कांग्रेस विधायक दल हरियाणा के उप-नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा ने देश का ताना-बाना खराब कर दिया है। इसलिए आज  लोकतंत्र और प्रजातंत्र दोनों ही खतरे में है। देश-प्रदेश में शांति और सौहार्द बनाने के लिए इंडिया गठबंधन को सत्ता सीन करना जरूरी है। क्योंकि भाजपा देश में जाति-धर्म, हिंदू-मुस्लिम और मंदिर मस्जिद की बात कर लोगों को बांटने का कार्य कर रही है। लोगों ने विकास के लिए देश में भाजपा की सरकार बनाई थी मगर सत्ता में मद ये भाजपाई रास्ते से भटक गए हैं ऐसे इनके अहंकार को वोट की चोट से जवाब देने का सही वक्त अब आ गया है, जिससे कि इन्हें आमजन की वोट की ताकत का अहसास हो सके। आफताब अहमद शनिवार को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव धौज में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

सभा में आसपास के 8 गावों के हजारों की संख्या में लोगों ने एकजुट हो सभी की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी अपने महेन्द्र प्रताप सिंह को पगड़ी बांधकर भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। वहीं इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री आफताब अहमद को भी समाज की ओर से पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। सभा में जजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाजी अख्तर हुसैन ने जजपा छोडकर अपने समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान भी किया।पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने उपस्थित मौजिज सरदारी से भावनात्मक तौर पर जुडते हुए कहा कि आज वह अपने ननिहाल में नाना-मामाओं से महेन्द्र प्रताप सिंह के लिए वोट मांगने आए हैं जबकि वह आजतक यहां अपने वालिद खुर्शीद अहमद के लिए भी कभी नहीं आए। क्योंकि  महेन्द्र प्रताप जहां उच्च व्यक्तित्व के धनी हैं वहीं वह एक पंचायती व्यक्ति के साथ-साथ  ईमानदारी के धनी हैं, आप इनके बारे में भली भांति जानते हैं क्योंकि इन्होंने 5 बार विधायक और कैबिनेट मंत्री रहते हुए हमेशा आपके दुख-दर्द में सांझादारी निभाई है। अब हमारा भी फर्ज बनता है कि हम सब एकजुट होकर इन्हें संसद में भेजें।कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि पिछले दस साल में सिर्फ भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया। दी तो केवल नफरत और भाई को भाई से लडाकर फूट डालो और राज करो की नीति। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर भारत को प्रगति के पथ पर ले जाने का कार्य कांग्रेस ने ही किया है। सूंई से लेकर हवाई जहाज तक कांग्रेस राज में ही बने हैं तथा देश में कंप्यूटर क्रांति भी कांग्रेस की ही देन है। उन्होंने कहा कि आज मैं आपके पास सहयोग के लिए आया हूं और आपने हमेशा मेरा साथ दिया है। अगर इस बार भी आपका साथ रहा तो सांसद बनने के बाद इस एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विकास की कमी नहीं रहने देंगे वहीं युवाओं को रोजगार देंगे। अच्छी कानून व्यवस्था देंगे साथ-साथ बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा के इंतजाम भी किए जाएंगे। इस मौके एनआईटी क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास की लडाई उन्होंने सड़क से लेकर दिल्ली और चंडीगढ़ तक लडी है तथा उन्होंने अपने जीवन में हर त्याग करने का कार्य किया है जिससे कि क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने विश्वास दिलाया कि एनआईटी की बहादुर जनता है और लोकसभा चुनाव में महेन्द्र प्रताप को बडी लीड देकर जिताने का कार्य करेंगे।इस मौके पर विजयपाल सरपंच कोट, इसाक सरपंच धौज, मन्सूर अहमद नम्बरदार, नावेद, डॉ. शम्सुद्दीन, दादा सत्तार, साजिद अहमद, हमीद मैनेजर, छोटू खोरी, सूरजमल सरपंच सिरोही, पटवारी मुखत्यार, हाजी सलेम, दादा उमर, कर्मवीर मांगर, अम्मू ठेकेदार, नासिर सरपंच बिजोपुर, मूलचंद, सददाम, मुस्ताक, रति ठेकेदार आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग:अधिकारियों को उनके निवास और कार्यालय के बीच दैनिक आवागमन के लिए देना होगा 1000 रुपये प्रतिमाह

Ajit Sinha

फरीदाबाद की सड़कों एवं मुख्य मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए तीव्र गति से करें कार्य: उपायुक्त विक्रम सिंह

Ajit Sinha

फरीदाबाद: 4 बेटों के होते हुए भी घर में दवा- पानी के लिए तरस रहे बुजुर्ग की पुलिस ने ली सुध,उपलब्ध करवाई मेडिकल सुविधाएं

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x