Athrav – Online News Portal
उत्तर प्रदेश दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

खरगे बोले- भाजपा संविधान बदल देश के लोगों के अधिकार और आरक्षण समाप्त करना चाहती है

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
डीह /अमेठी: अमेठी लोकसभा के डीह में अमेठी सेवा संकल्प सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा-आरएसएस की विचारधारा गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को कुचलने की है। भाजपा लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है। संविधान खत्म हो गया तो जनता गुलाम बन जाएगी। उन्होंने स्थानीय जनता से पूछा क्या आपको गुलामी पसंद है, जवाब में जनता ने हाथ और सिर हिलाकर ना कहा। खरगे ने कहा संविधान गया तो जनता के बुनियादी हक नहीं बचेंगे और आरक्षण खत्म हो जाएगा। लेकिन कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी। खरगे ने कहा कि जीतने के बाद मोदी का अहंकार इतना बढ़ गया कि मैं हूं तो सब है और मोदी ने हमेशा गरीबों को कुचला। पहले 70 साल कहते थे कि कुछ नहीं किया, अब 55 साल लाए हैं। खरगे ने कहा कि हम 70 साल की काम की लिस्ट देंगें, तुमने 10 साल में क्या किया उसका हिसाब दो। 

उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय क्षेत्र के डीह में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा किशोरी लाल जी इस क्षेत्र की सेवा पिछले 40 साल से कर रहे हैं। यहां के हर एक जगह से वाकिफ हैं,अमेठी को बनाने में उनका बहुत योगदान जमीन पर रहा है। आप सबसे अनुरोध है कि किशोरी लाल जी को जिताकर भेजें। खरगे ने मोदी और भाजपा की नीयत पर सवाल करते हुए कहा कि अगर भाजपा फिर से चुनकर जीती तो आगे चुनाव नहीं होंगे। ना ही कोई दलित उम्मीदवार होगा, ना कोई पिछड़ा उम्मीदवार होगा, ना कोई आदिवासी उम्मीदवार होगा और ना कोई महिला उम्मीदवार होगी।  अमेठी के स्थानीय मुद्दे पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यहां कांग्रेस की सरकारों ने अमेठी में जमकर विकास कार्य किए।खरगे ने मोदी सरकार से सवाल किया कि तुमने अमेठी के लिए क्या किया बताओ। सिर्फ हिंदू-मुसलमान किया, झूठ फैलाया गया, नफरत और डराने की राजनीति फैलाई गई। पहले अमेठी के लोग अपने सांसद राजीव गांधी से खुलकर बात करते थे, यहां के मुद्दों पर शिकायत भी करते थे और राजीव गांधी लोगों की बात एक परिवार के मुखिया की तरह सुनते थे। लेकिन अभी यहां की सांसद ने लोगों से झूठ बोला, और यहां के लोगों को सवाल करने पर मुकदमे लिखवाए। क्या सांसद का काम यहां के लोगों को डराने और धमकाने का है। खरगे ने कहा कि गांधी परिवार और राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कभी यहां के लोगों से झूठ नहीं बोला। वह यहाँ के लोगों को अपने परिवार का हिस्सा मानते थे। यहां की उसर भूमि को खेती के योग्य उपजाऊ बनाया, लेकिन पिछले पांच साल में कोई काम नहीं हुआ। खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने देश में बड़े-बड़े पब्लिक सेक्टर और कारखाने बनाकर लाखों लोगों को रोजगार दिया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हें बेच रहे हैं। यह बेचने वाली सरकार है। नरेंद्र मोदी ने अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, मगर गरीबों और किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। यूपीए सरकार के दौरान किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया था। मोदी सरकार ने 500 किमी की बुलेट ट्रेन के लिए जापान से एक लाख करोड़ का कर्जा लिया था, वह बुलेट ट्रेन कहां है। सरदार पटेल के नाम स्टेडियम था नाम बदल दिया, सिर्फ नाम बदलने वाले लोग हैं कुछ करने वाले लोग नहीं हैं, इनकी सरकार का अंत होने वाला है।खरगे ने कहा कि यहां दावा किया जाता है कि डबल इंजन की सरकार है लेकिन अब तो प्रचार में एक ही इंजन का चेहरा नजर आता है, बाकी इंजन कहां गए,जो ध्यान भटकाने का काम करता है। सही बात है कि खुद यह इंजन डीरेल हो गया है, इसलिए प्रधानमंत्री जी 10 साल की उपलब्धियां नहीं बताता। सिर्फ,मंगलसूत्र, एक्स रे मशीन, और भैंस चोरी, पाकिस्तान की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री 10 साल पहले जब चुनाव लड़ने आए थे तो कहते थे कि दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देंगे, महंगाई कम करेंगे, भ्रष्टाचार काम करेंगे,100 दिन में काला धन लाएंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, दलितों-पिछड़ों के अधिकार मजबूत करेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री जी ने सब उसका उल्टा किया।जनता से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का आह्वान करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा देती है। लेकिन अगर मोदी है तो महंगाई, बेरोजगारी, महंगा पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर और खेती-किसानी पर जीएसटी मुमकिन है। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया। अगर कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत न किया होता तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते। इतने वर्षों में हमने लोकतंत्र कायम किया और संविधान को सुरक्षित रखा।खरगे ने भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने लगभग 800 नेताओं पर ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग के केस लगाए और उन्हें जेल में डाल दिया। इन नेताओं को जांच एजेंसियों का डर दिखाया और फिर उनसे दोस्ती की। इन्हें भाजपा में शामिल कर सरकारें तोड़ी गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पास एक बहुत बड़ी वाशिंग मशीन है, जिसमें भ्रष्ट आदमी साफ होकर बाहर आते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा दोबारा से सत्ता में नहीं आ रही है। इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणा पत्र के वादे गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो भी वादे किए हैं, वह पूरे किए जाएंगे। हम महिलाओं को 8500 रूपए महीने देंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, नौजवानों को 30 लाख नौकरियां देंगे, और वह पांच किलो राशन दे रहे हैं , हमारी सरकार बनने पर दस किलो राशन देंगे। हमारी गारंटी सच्चाई से पूर्ण है, हमारे उस पर हस्ताक्षर हैं। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

Related posts

संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है, संविधान का माखौल उड़ाया जा रहा है,रैली का दिया न्यौता- दीपेंद्र हुड्डा

Ajit Sinha

मई तक होंगे फाइनल GST रेट्स

Ajit Sinha

कैब ड्राइवर के साथ रोड रेज के दौरान हुई सनसनीखेज मर्डर के मामले में एक महिला सहित तीन आरोपी पकड़े गए।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x