अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा : नोएडा थाना फेज 1 क्षेत्र में स्थित सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर 7 मई को सेल्समैन समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के एक मामले में नोएडा पुलिस की 4 टीमें आप विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। गत 16 तारीख को भी पुलिस की टीमों ने विधायक, उनके पुत्र और एक अन्य की तलाश में दिल्ली के तीन ठिकानों पर दबिश दी पर दोनों नहीं मिले। इस बीच आप विधायक अमानतुल्लाह के द्वारा जिला न्यायालय में सरेंडर की अर्जी लगाने की चर्चा है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से केस में नामजद आप विधायक, उनके बेटे और साथी अबू बकर के आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी है। इस मामले में सोमवार को आप विधायक के मैनेजर इकरार अहमद को फेज वन पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में एससी-एसटी की धारा बढ़ाने के साथ ही आप विधायक अमानतुल्लाह, उनके बेटे अनस और अबू बकर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी कर दिया है। पेट्रोल पंप के संचालक ने फेज वन थाने में विधायक और उसके बेटे के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराने के बाद बाप और बेटे दोनों फरार हैं।नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच कर रहे इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर के द्वारा पेट्रोल पंप पर पीड़ितों का बयान लिया गया था. सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई थी. वहां मौजूद अन्य गवाहों के भी बयान दर्ज किए गए थे. जिस आधार पर एससी-एसटी एक्ट और 307 आईपीसी और अन्य धाराओं में साक्ष्य के हिसाब से मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की जांच के लिए चार टीमें में गठित की गई है,जो आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एक अभियुक्त इकरार को गिरफ्तार किया जा चुका है इस मामले में अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments