अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: गत 21 मई 2024 की देर रात को अशोक कुमार निवासी मुकेश कॉलोनी को उनकी कार स्कॉर्पियो में बंधक बना लिया। आरोपितों ने स्कूटी से स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर मारी और पीडित को उनकी गाड़ी में देसी पिस्तौल दिखाकर अपहरण कर ग्रेटर नोएडा ले गए। नोएडा में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद आरोपित गाड़ी छोड़कर भाग गए। स्थानीय पुलिस ने कार से व्यक्ति को निजी अस्पताल पहुंचाया। जिसकी सूचना थाना पुलिस को प्राप्त हुई उच्च अधिकारियों को मामले के संबंध में अवगत कराया गया। पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा व पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ अनिल कुमार के द्वारा तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के आदेश दिए जिनपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा व थाना पुलिस आरोपितों की तलाश की जा रही थी।
एसीपी क्राइम अमन यादव ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा उंचा गांव की टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों में चरण सिंह,विक्की उर्फ विवेक,अनिल और भारत नागर उर्फ भालू नाम शामिल है। आरोपित चरण सिंह, उम्र 39, निवासी अभयपुर गुरुग्राम हाल डबुआ कॉलोनी एनआईटी , विक्की उर्फ विवेक उम्र 20 वर्ष निवासी गांव कोट फरीदाबाद , अनिल उम्र 36, निवासी गांव किवाना पानीपत, भारत उर्फ भालू उम्र 24 वर्ष निवासी गांव कचेडा गौतमबुद्ध नगर हाल फ्रेंड्स कॉलोनी बल्लभगढ़ का रहने वाले है।उनका कहना है कि आरोपित को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से मौजपुर एरिया से काबू किया है। आरोपितों से मौके पर गाड़ी, देसी पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित चरण का आरोपित भारत भांजा है, और अनिल व विक्की दोस्त है। आरोपित चरण सिंह देसी पिस्तौल व 6 जिंदा रोंद बरामद हुए है। आरोपित देसी पिस्तौल को ऋषिकेश से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपित चरण प्रॉपर्टी डीलर का काम तथा अनिल ओयो होटल चलाने का काम करता है। आरोपित ने वारदात को पैसे के लिए अंजाम दिया है। वारदात को कैसे दिया अंजाम- आरोपितों ने गत 21 मई देर रात को सेक्टर-11 पेट्रोल पंप के पास से स्कॉर्पियो गाड़ी मे आते हुए व्यक्ति को अपनी स्कूटी से टक्कर मारी जिसको लेकर स्कॉर्पियो गाड़ी में से व्यक्ति उतरा तो उसका उसकी गाड़ी मे अपहरण कर ग्रेटर नोएडा ले गए। आरोपितों द्वारा व्यक्ति से 2500/-रु नगद,सोने की चेन व एटीएम कार्ड स्नैचिंग किए गए तथा एटीएम कार्ड को प्रयोग कर पैसे निकालने की कोशिश की गई। पिन गलत होने पर पैसे नहीं निकले । आरोपितों से गाड़ी गलगोटिया कॉलेज के पास हड़बड़ाहट में डिवाइडर पर चढ़ गई और तार फेंसिंग में फंस गई। आरोपित डर से कार छोड़कर भाग गए। जहां से स्थानीय पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो गाडी को बरामद कर कारोबारी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।आरोपित चरण सिंह पर पूर्व में 7 मुकदमें लूट, स्नैचिंग और मारपीट के थाना एसजीएम नगर,सूरजकुंड, एनआईटी, कोतवाली में दर्ज है। आरोपित भारत के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में 2 मुकदमें लडाई-झगडे के दर्ज है। आरोपितों को मुकदमे में स्कूटी पूछताछ के लिए, अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments