अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला यातायात पुलिस ने आज शहर के चारों फ्लाई ओवरों से राष्टीय राजमार्ग की ओर आने वाले वाहनों की रफ्तार कम करने के उद्देश्य से बेरिकेटस लगाएं गए हैं जिससे होने वाले सड़क हादसों को रोका जा सकें। पिछले दिनों तेज रफ़्तार गाड़ियों की वजह से कई लोगों की मौतें चुकी हैं।
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज का कहना हैं कि फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नीलम ,बाटा,बल्ल्भगढ़ व बड़खल फ्लाई ओवरों से राष्टीय राजमार्ग की ओर आने वाले साइडों में बेरिकेट्स लगा दिए गए हैं और इस बारे में रिलायंस कंपनी के महाप्रबंधक संजय कुमार को भी जानकारी दी गई। उनका कहना हैं कि इस बेरिकेट्स के लगाने का मतलब हैं कि वहां से गुजरने वाले वाहनों की रफ़्तार को कम करना हैं।
बताया गया हैं कि तेज रफ़्तार गाड़ियों की वजह से राष्टीय राजमार्ग पर कई सड़क हादसें हो चुके हैं जिसमें कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और कई लोग घायल हो चुके हैं। उनका कहना हैं कि ओवर स्पीड चलाने वाले वाहनों के अब यातायात पुलिस चालान काटना शुरू कर दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की हैं कि दूसरों की जिंदगी को अपनी जिंदगी समझें। यह सोच कर अपने गाड़ियों को रफ़्तार दें।