अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने आज तीसरी बार फरीदाबाद से सांसद चुने जाने और केन्द्र सरकार में लगातार तीसरी बार केन्द्रीय राज्य मंत्री बनने के उपलक्ष में फरीदाबाद लोकसभा की स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करने के लिए एक धन्यवाद समारोह का आयोजन किया । फरीदाबाद तथा पलवल जिले के बॉर्डर पर स्थित एक हॉल में आयोजित इस धन्यवाद प्रीतिभोज समारोह में पूरे लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कृष्ण पाल गुर्जर ने निजी तौर पर मिलकर इन सभी का उनके सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। समारोह स्थल पर बेहद सादगी और अपनत्व के साथ कृष्ण पाल गुर्जर सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिले और सभी की शुभकामनाएं और अभिवादन स्वीकार किया। समारोह में सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए प्रीतिभोज की व्यवस्था की गई थी। सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को शुभकामनाएं दी और भोजन किया। धन्यवाद समारोह एक निजी आयोजन की तरह आयोजित किया। इस अवसर पर कोई मंच आदि की व्यवस्था नहीं की गई थी सिर्फ़ एक बहुत ही गर्मजोशी के साथ कृष्णपाल गुर्जर भाजपा कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों से मिल रहे थे। कृष्णपाल गुर्जर ने कोई भाषण या वक्तव्य नहीं दिया सिर्फ़ सामूहिक वक्तव्य जारी किया।समारोह में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों और अपने वोटरों का उन्होंने आभार व्यक्त किया और विश्वास प्रत्येक व्यक्ति को दिलाया कि जिस प्रकार से उनका सहयोग इस चुनाव के दौरान उनको मिला है हमेशा कृष्ण पाल गुर्जर इस प्रकार से उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत विकासोन्मुखी शासन ने पूरे देश में प्रगति के मार्ग को प्रशस्त किया है और इस नींव पर निर्माण कार्य जारी रखना आवश्यक है और प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में राष्ट्र नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। “सबका साथ, सबका प्रयास” के दर्शन को अपनाते हुए, लोगों के सामूहिक प्रयास और विश्वास भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएंगा। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, राजेश नागर, दीपक मंगला, जगदीश नायर, प्रवीण डागर, लोकसभा संयोजक अजय गौड़, फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पलवल जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, मनोज वशिष्ठ, वीरपाल दीक्षित, वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी, उत्कर्ष चौधरी, निवर्तमान महापौर सुमन बाला, निवर्तमान पार्षद गण, पूर्व विधायक गण, चेयरमैन, ज़िला पार्षद, जनप्रतिनिधि, भाजपा के प्रदेश ज़िले मंडल और बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ता, पंच सरपंच, फ़रीदाबाद और पलवल ज़िले के सभी गणमान्य लोग और समर्थक उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments