अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:नवनियुक्त चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान और सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब का पहली बार हरियाणा आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। बहादुर गढ़ से रोहतक तक कार्यकताओं और नेताओं ने जगह-जगह चुनाव प्रभारियों के काफिले का फूल बरसाकर स्वागत और अभिनंदन किया। नए चुनाव प्रभारी के आगमन को लेकर उत्साहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे लगाए। रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय मंगल कमल पहुंचने से पहले भाजपा युवा मोर्चा ने बाइक रैली के जरिए चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब की अगुवाई की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों को साथ लाकर अपनी ताकत का अंदाजा भी करवाया। युवाओं ने बाइक रैली निकालकर अहसास करा दिया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करना आसान नहीं होगा। आवाभगत और स्वागत में उमड़े जनसैलाब ने प्रभारी और सह प्रभारी को गदगद कर दिया।हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देब हरियाणा में प्रवेश करते ही रोहतक झज्जर जिला के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। यहां लोगों ने दोनों नेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया और ढोल नगाड़े बजाकर उनका भव्य स्वागत किया। सबसे पहले बहादूरगढ़ एवं बादली विधानसभा के कार्यकर्ता पूर्व विधायक नरेश कौशिक एवं बादली विधानसभा के प्रभारी दिनेश घिलौड़ के नेतृत्व में संयुक्त रूप से बहादुरगढ़ के श्रीराम मैट्रो स्टेशन के पास स्वागत किया गया। स्वागत की इस कड़ी में गढ़ी- सांपला किलोई विधानसभा के कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल के नेतृत्व में सांपला टोल प्लाजा के पास चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का भव्य स्वागत कर जय जयकार का उद्घोष किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments