अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला:आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानु में ए पी एस निम्बाडीया महानिरीक्षक आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, के कुशल मार्गदर्शन में पाई अकैडमी पंचकुला द्वारा आसमान फाउंडेशन के सहयोग से पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर आईटीबीपी की 1200 महिला प्रशिक्षु ने पौधारोपण किया।इस अवसर पर असमान फाउंडेशन के 30 बच्चों ने भाग पौधारोपण किया। इस पौधारोपण में कीकर ,नीम , जामुन , आम ,अमरूद तथा नींबू के पौधे लगाये गये । इस अवसर पर संस्थान के प्रमुख आईजीएपी निंबाडिया ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण के लिए आईटीबीपी हमेशा तत्पर रहता है ।हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो पौधारोपण करे तथा उस पौधे को वृक्ष बनाये ।पाई अकैडमी की संस्थापक व शिक्षाविद श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बताया कि नारी में सहज के रखने का गुण होता है । वो धरोहर तथा संस्कृति को सहेज के रख सकती हैं तो वो पर्यावरण को सहेजने में भी योगदान दे सकती है । इसी को देखते हुए उन्होंने आईजी निम्बोदिया को अप्रोच किया तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए सारा प्रबंध कर दिया । उन्होंने आईटीबीपी के इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से अधिकारी टेक चंद , सुनील कांडपाल ,इंस्पेक्टर भारत ,कमांडेंट संजय तथा सुमन आसमान फाउंडेशन के मुनीश पुंडीर तथा क्लाइमेट एक्टिविस्ट रणवीर पुनिया ने भाग लिया गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments