अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने आज सीएसआर के तहत गुरुग्राम पुलिस को पुलिस राइडर वाहन के अनुरूप तैयार की गई 40 मोटरसाईकिलें दी है। जिसको आज पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस विशेष अवसर पर पुलिस आयुक्त विकास ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर केनिची उमेदा शील्ड भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आज वीरवार को सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा गुरुग्राम पुलिस को पुलिस राईडर वाहन के अनुरूप तैयार की गई सुजुकी की V’Strom SX 250 मॉडल की 40 मोटरसाईकिलें सीएसआर के तहत दी गई हैं। इन सभी 40 पुलिस राईडर्स को पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के कार्यालय से पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस खेमे में शामिल किया।
उनका कहना है कि इन राईडर्स का गुरुग्राम पुलिस के खेमे में शामिल होने से गुरुग्राम जिला क्षेत्र में पीड़ितों को पुलिस सहायता और अधिक त्वरित व प्रभावी ढंग से मिल सकेगी अर्थात पीड़ित तक पुलिस सहायता पहुंचने का रेस्पांस टाईम कम लगेगा। नॉर्मल मोटरसाईकिलों के मुकाबले ये नई पुलिस राईडर्स तीव्र व शीघ्र गति से चलने में सक्षम है। इन राईडर बाईक्स को पुलिस राईडर्स के अनुरूप तैयार किया गया है, जो अपराधियों को पीछा करके उन्हें काबू करने के अहम भूमिका अदा करेगी। इन पुलिस राइडर बाईक्स में जीपीएस सिस्टम, वायरलेस सिस्टम, Public Address System व लाल/नीली बत्तियां लगाई गई। इन सभी नई राईडर्स को सीधे तौर से कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है तथा GPS की मदद से कंट्रोल रूम द्वारा इसकी मूवमेंट पर भी नजर रखी जायेगी।उनका कहना है कि इस कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ. अर्पित जैन, पुलिस उपायुक्त पूर्व मयंक गुप्ता, सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्त मुख्यालय श्रीमती सुशीला तथा Suzuki Motorcycle India Pvt. Ltd. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर केनिची उमेदा , CSR & Legal Head संजीव शर्मा व सीएसआर टीम के मेंबर्स सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments