अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: थाना बल्लभगढ़ साइबर क्राइम और सेक्टर -7 पुलिस चौकी की संयुक्त टीम ने आज छापेमारी की कार्रवाई करते हुए एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कॉल सेंटर के मैनेजर सहित कुल 19 आरोपितों को गिरफ्तार किए है। इनमें 5 लड़कियां शामिल है। ये सभी आरोपित कंप्यूटर ठीक करने के एवज में अमेरिकी नागरिकों से ठगी करते थे।पुलिस ने मौके से 45 कंप्यूटर और 19 मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम कॉल सेंटर मैनेजर राकेश, दिल्ली के रहने वाले प्रदीप कुमार,आपसन, अमन राज, जेवियर, नितिन शर्मा, चरण दीप सिंह, विनोद राम, निशांत गोस्वामी, अमित, राजू, सांचों पट्टोंन, आदर्श कुमार निवासी नोएडा, अलविश निवासी गाजियाबाद,महिला आरोपित सना, निशा,येंगर कमला,चुम्बेनी कोकोन निवासी दिल्ली तथा रक्षा त्रिपाठी निवासी नोएडा है। उनका कहना है कि पुलिस चौकी सेक्टर-7 की टीम को रात वाईएमसीए के पास गश्त करते समय सूचना मिली कि Universal Tubes Abrasives, 20th Milestone में कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। पुलिस चौकी की टीम ने साइबर थाना की टीम को सूचित किया, जिसपर एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में साइबर टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद आरोपितों से पूछताछ करने पर सामने आया कि वह यहां बैठकर अमेरिका में बैठे लोगों का कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर उनसे डॉलर में पैसे लेते थे। पूछताछ में सामने आया कि अमेरिका में लोग कंप्यूटर ठीक करने के लिए जब ऑनलाइन सर्च करते हैं तो उनकी कंपनी का नाम वहां पर दिखाई देता है जिस पर वह फोन करते हैं और अपने कंप्यूटर का एक्सेस इन आरोपितों को दे देते हैं। जब कॉल सेंटर के कागजात चेक किए गए तो पाया गया कि उन्होंने प्लाट मालिक के साथ ट्रैवल एजेंसी के नाम से रेंट एग्रीमेंट किया हुआ था। पुलिस टीम ने मौके से पांच लड़कियों सहित 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 45 लैपटॉप तथा 17 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने बाद में आरोपित आपसन तथा कॉल सेंटर मैनेजर राकेश को दिल्ली से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस जांच में सामने आया कि कॉल सेंटर का मालिक गौरव दिल्ली का रहने वाला है जो फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच की जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments