अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट द्वारा आज गांव जाजरू में विकसित की जा रही अवैध कालोनियों में बड़े पैमानें पर तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। जिसमें तीन रिहायशी मकानों, 40 डीपीसी व रोड नेटवर्क को एक बुल्डोजर की सहायता से धवस्त कर दिया। डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार की तो अपने क्षेत्र में अवैध निर्माणों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गांव जाजरू में तक़रीबन छह एकड़ जमीनों में दो अवैध कालोनियों को विकसित किया जा रहा था। जिसमें तीन रिहायशी मकानें व 40 से अधिक डीपीसी, सड़कें बनाई गईं थी जिसे आज उनकी टीम ने बुल्डोजर की सहायता से तोड़ दिया। उनका कहना हैं कि आज की यह कार्रवाई शहरी क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई हैं। इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल का नेतृत्त्व सदर बल्ल्भगढ़ के अतिरिक्त प्रभारी ॐ वीर सिंह कर रहे थे। जबकि इस तोड़फोड़ की कार्रवाई में अजरुद्दीन,सुरेश कुमार,बसंत सिंह व प्रदीप राणा ने अहम् भूमिका निभाई हैं।