अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:मेरी पत्नी के साथ जीजा के अवैध संबंध थे, जब उसे अवैध संबंध का पता चला तो उसके तो एकदम से होश उड़ गए,और उसने अपने पत्नी के साथ मिलकर जीजा की हत्या करने की योजना बना ली, और योजनानुसार पहले जीजा को अपने घर पर बुलाया, जब वह गहरी नींद में सो गया तो बिजली की तारों से उसने अपने पत्नी के साथ मिलकर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी,और घर के एक ड्रम में उसकी लाश को रख कर छिपा दिया,और अपने दोस्त की मदद से गंदे नाले में फेंक दिया। इस सनसनीखेज वारदात को 14-15 अगस्त 2024 की रात अंजाम दिया गया था। थाना सेक्टर-7 आईएमटी की टीम ने बुधवार,20 अगस्त 2024 को पति-पत्नी सहित तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 17 अगस्त 2024 को थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में एक सूचना गांव अलियार रेड लाइट से मारुति गेट नंबर-1 की तरफ जाने वाले रोड पर पानी के नाले में एक ड्रम से बदबू आने के संबंध में प्राप्त हुई। इस सूचना पर थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ड्रम को खोला जिसमें से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सीन ऑफ क्राइम टीम से घटनास्थल व शव का निरीक्षण करवाया गया। शव को पहचान के लिए जिले के नागरिक अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया। नजदीक स्थित कंपनी में सिक्योरिटी निरीक्षक का काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उनकी कंपनी की तरफ से ग्रीन बेल्ट में पेड़ पौधों की कटिंग की जा रही थी। इसी दौरान मालियों को नाले में एक ड्रम दिखाई दिया जिसमें से बदबू आ रही थी। इसके बाद इन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया, पुलिस टीम ने ड्रम के अंदर चेक किया तो उसमें एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी बिजली की तारों से गला दबाकर हत्या की गई थी। प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उनका कहना है कि गत 18 अगस्त 2024 को मृतक के पिता ने पुलिस द्वारा की गई तकनीकी जांच के आधार पर मृतक की पहचान *रामपरिच्छन शर्मा निवासी 27 दनरा टोला,फुलपरास मधुबनी (बिहार) हाल निवासी बेगमपुर खटोला, गुरुग्राम , उम्र-27 वर्ष* के रूप में कराई। मृतक के पिता द्वारा मृतक उपरोक्त के लापता होने के संबंध में शिकायत भी दी गई थी, जिस शिकायत पर थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज है। उनका कहना है कि पुलिस उपायुक्त मानेसर दीपक जेवरिया के निर्देशा नुसार तथा विपिन अहलावत सहायक पुलिस आयुक्त मानेसर गुरुग्राम की देख रेख में थाना सैक्टर-7 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम की टीम ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मुकदमा में आरोपितों का पता लगाने के लिए विभिन्न जानकारियां एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा प्रत्येक पहलुओं को मध्य नजर रखकर एकत्रित की गई जानकारियों के परिणामस्वरूप उपरोक्त मुकदमा में हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों की पहचान करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा मुकदमा में तत्परता से आगामी कार्रवाई करते हुए आज गाँव बॉस कुशला, गुरुग्राम से 1 महिला सहित कुल 3 आरोपितों को गिरफ्तार करके इस ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है। उनका कहना है कि आरोपितों की पहचान *पंचदेव ठाकुर निवासी मजहदी जिला सुपौल (बिहार) हाल निवासी गांव बास कुशला गुरुग्राम , चंदन ठाकुर निवासी हरनाई जिला मधुबनी (बिहार) हाल निवासी गांव बास कुशला गुरुग्राम व इंदु निवासी इनारवा जिला सुपौल (बिहार) हाल निवासी गांव बास कुशला गुरुग्राम* के रूप में हुई। आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपित पंचदेव ठाकुर मुकदमा में मृतक (राम परिच्छन शर्मा) का साला है। राम परिच्छन शर्मा (मृतक) का आरोपित पंचदेव की पत्नी इंदु (उपरोक्त आरोपित महिला ) से अवैध संबंध थे। आरोपित पंचदेव को जब अवैध सम्बन्ध का पता चल गया था। आरोपित पंचदेव ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने जीजा राम परिच्छन शर्मा (मृतक) की हत्या करने की योजना बनाई और योजनानुसार दिनांक 14 अगस्त 2024 को आरोपित पंचदेव व इंदु ने राम परिच्छन शर्मा को अपने घर बुलाया तथा रात को सोने के बाद आरोपित पंचदेव व इंदु ने बिजली के तार से गला दबाकर राम परिच्छन शर्मा की हत्या कर दी तथा हत्या के बाद शव को अपने घर में ही छुपा लिया। दिनांक 15 अगस्त 2024 को शव को एक ड्रम में डालकर आरोपित पंचदेव ने अपने उपरोक्त साथी आरोपित चंदन ठाकुर के साथ मिलकर बाईक पर ले जाकर नाले में फेंक दिया। पुलिस टीम द्वारा मुकदमा में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments