Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ राजनीतिक हरियाणा

हुड्डा सरकार ने दफा 4 और 6 का डर दिखाकर किसानों की जमीन हड़पकर,दिल्ली में बैठे दामाद को खुश किया : नायब सैनी


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़/यमुनानगर: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को यमुनानगर विधानसभा में आयोजित ‘‘म्हारा हरियाणा-नॉन-स्टॉप हरियाणा’ जन आशीर्वाद रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, बताने के लिए कुछ नहीं है, वो लोग झूठ का सहारा लेकर के लोगों में भ्रम फैलाने का काम करते हैं। भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में 2-2 रुपये के चेक देकर किसानों को अपमानित किया गया। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया, भोले-भाले किसानों को दफा 4 और 6 का डर दिखाकर उनकी जमीन को कांग्रेस सरकार ने हड़प कर दिल्ली में बैठे दामाद को खुश करने का काम किया है। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए नायब सैनी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के नेता जनता को जवाब दे कि कांग्रेस सरकार में युवाओं को कैसे पर्ची और खर्ची के आधार सरकारी नौकरियां दी जाती थी। कांग्रेस के लोग इस बात का भी जवाब दे कि मिर्चपुर और गोहाना के दलितो के धरों को आग के हवाले करने का काम कांग्रेस सरकार में हुआ था।

कांग्रेस की सरकार में किसानों पर गोलियां चलाई गई इसका जवाब भी कांग्रेस को जनता के बीच जाकर देना चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के समय में तो कर्मचारियों के ट्रांसफर भी भ्रष्टाचार के पैमाने पर होते थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 सालों में इतने काम किए हैं जिनसे कांग्रेस को तरह-तरह की पीड़ाएं हो रही है। सैनी ने कहा कि मैने कालका के अंदर ऐपल मंडी के उद्घाटन के दौरान मैने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा से पांच साल पूछे थे, लेकिन किसी ने भी आज तक कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो काम करती है उसकी एक-एक पाई का हिसाब हर साल जनता के बीच जाकर देती है। श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं बचा है।यमुनानगर की सरदारी के सामने अपने एक-एक दिन का हिसाब देते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैने 12 मार्च से सेवा के रूप में कार्य शुरू किया था।

अगर मैं 10 साल के कार्यों को बताने लगूं तो 8-10 घंटे लगेंगे जिसे सुनते-सुनते कांग्रेस के लोग थक जाएंगे, लेकिन हमारे किए हुए कामों को बोलते हुए हुए हम नहीं थकेंगे। सैनी ने कहा कि 13 मार्च को हमने विधानसभा में विश्वासमत हासिल किया और 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई। 6 जून को आचार संहिता हटी तो पहला कार्य 7 जून को हमारी सरकार ने 84 लाख लोगों को जिनकी आय एक लाख रुपये से कम है हैपी कार्ड देकर किया। अब गरीब व्यक्ति फ्री में 1000 किलोमीटर की यात्रा रोडवेज की बसों में कर सकते हैं।मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के रोजगार देने का काम किया। हमने 50 हजार नौकरियां और देने का निर्णय लिया और लगातार इंटरव्यू लेकर युवाओं को रोजगार दिया। 9 जून को हमारी सरकार ने हरियाणा की एसी/बीसी वर्ग की धर्मशालाओं के नवीनीकरण के लिए एक ही कलम से 118 करोड़ रुपये जारी किए। 10 जून को हमारी सरकार ने 20 हजार लोगों को 100-100 गज के प्लॉट के कागज और कब्जा देने का काम किया किया। सीएम सैनी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो सिर्फ गरीब लोगों को लॉलीपॉप दिया था। ना तो कांग्रेस सरकार ने प्लॉट पर कब्जा दिया और ना ही प्लॉट के कागज दिए।अपने कामों को गिनवाते हुए नायब सैनी ने कहा कि गरीब घरों को मुफ्त बिजली देने की योजना के तहत हमारी सरकार ने उनकी छतों पर दो किलोवाटर तक सोलर पैनल लगाने का निर्णय लिया। सोलर पैनल पर आने वाला 1 लाख 10 हजार का खर्चा मोदी और हरियाणा की डबल इंजन सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य गरीब लोगों को फ्री बिजली देना है। नायब सैनी ने कहा कि 17 जून को हमारी सरकार ने 20 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को बिजली के सरचार्ज से मुक्ति दिलाई। अब अगर कोई गरीब व्यक्ति 2 किलोवाट तक बिजली खर्च करता है तो उसके बिल पर कोई सरचार्ज नहीं लगेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 जून को हमारी सरकार ने श्रमिकों के लिए हितो के लिए बड़े निर्णय लिए। हमारी सरकार श्रमिकों की बेटियों की शादी में 1 लाख 1 हजार रुपये का कन्यादान देगी। इसके अलावा श्रमिकों का रूका हुआ 80 करोड़ रुपये भी उनके खातों में डालने का काम हमारी सरकार ने किया है। 20 जून को हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए हमारी सरकार ने 544 करोड़ रुपये जारी किए। 21 जून को भिवानी में किसानों के बीच जाकर किसानों की फसल खराबे के 133 करोड़ रुपये उनके खातों में ट्रांसफर किए।मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि रोहतक में हमारी सरकार ने शहरी आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को 30 गज का प्लॉट देने का निर्णय लिया। हमने 14 शहरों को चिन्हित भी किया। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर के बाद यह कार्य फिर से जारी कर दिया जाएगा। कांग्रेस के लोग तो झूठ बोलते हैं, भ्रम फैलाते हैं। कांग्रेस के लोगों ने तो अग्निवीरों को लेकर भी भ्रम फैलाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने की गारंटी दी है।मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 29 जून को ओबीसी वर्ग की क्रीमिलेयर की व्यवस्था 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख की है। 1 लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों की नौकरियां को सुरक्षित करने का काम हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि हमने तीज पर्व पर गरीब बहनों के जाकर 500 रुपये सिलेंडर देने की गारंटी है। अब 1.80 लाख से कम आय वाले परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। बरसात कम होने के कारण किसानों के खर्चे ना बढ़े इसकी चिंता भी हरियाणा की भाजपा सरकार ने की। सीएम सैनी ने कहा कि हमने किसानों के खातों में 2 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से पहली 525 करोड़ की किस्त जारी की।मुख्यमंत्री नायब सैनी उमड़े जनसैलाब से गदगद होकर सभी लोगों का आभार जताया और आग्रह करते हुए कहा कि 1 जून को एकजुट होकर सभी लोग खुद भी कमल का बटन दबाएं और दूसरों से भी दबवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आप लोगों ने मेरे सिर पर जो सम्मान की पगड़ी रखी है उसका मैं पूरा मान और सम्मान रखूंगा। उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस के लोगों की फितरत ही झूठ बोलने की है इसलिए कांग्रेस को सबक सिखाना है।विकास कार्यों के लिए यमुनानगर की पंचायतों को दिए 11 करोड़ 4 लाख 70 हजार 459 रुपयेनायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने 10 सालों में मेरिट के आधार पर बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां दी हैं और 4 अक्टूबर यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। गरीब लोगों को चिरायु औरआयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख रुपये तक निशुल्क इलाज की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले भाजपा सरकार ने यमुनानगर जिला की पंचायतों के खातों में विकास कार्यों के लिए 11 करोड़ 4 लाख 70 हजार 459 ट्रांसफर किए हैं।मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा आज मैं आप लोगो के बीच आशीर्वाद लेने आया हूं। अपार भीड़ और लोगों का उत्साह देखकर मेरा विश्वास बढ़ गया है कि आप लोग हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव के दौरान हरियाणा में अलग-अलग जगह जा रहा हूं सभी जगहों से एक ही बात लोग बोल रहे हैं कि 4 अक्टूबर को परिणाम भाजपा के पक्ष में आएगा और प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।  सम्मेलन को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा को ऐसा सरल हृदयी और मृदुभाषी मुख्यमंत्री मिला है जो 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा के साथ-साथ यमुनानगर की तस्वीर को बदला है। सड़कों का जाल बिछा है। प्रदेश के लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। इस मौके पर उन्होंने यमुनानगर में हुए विकास कार्यों को भी गिनवाया।

Related posts

सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित होगी पेंटिंग प्रतियोगिता

Ajit Sinha

लाखों की ठगी करने वाले 6 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करते थे ठगी

Ajit Sinha

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगें और तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे-अमित शाह

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x