
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: 9 वीं कक्षा के छात्र ने एग्जाम में नम्बर कम आने से आहत होकर मौत को गले लगा लिया। गौरतलब है की आदर्श नगर बल्लभगढ़ पार्ट – 2 के रहने वाले संदीप कुमार का शव फरीदाबाद से निकलने वाली गुरुग्राम कैनाल में प्रतापगढ़ इलाके में मिला। छात्र का शव मिलने से आस -पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई। परिजनों की माने तो छात्र 19 दिसंबर से लापता था तभी से वह उसे खोज रहे थे लेकिन आज उसका शव नहर में मिला ,परिवार के मुताबिक मृतक ने खुद सुसाइड नोट लिख कर अपनी किताब में रखा था जिसमे लिखा था की मै जा रहा हूँ हमेशा के लिए।वहीँ शव मिलने के बाद पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बादशाह खान में रखवा दिया और कार्रवाई में जुट गई।
तस्वीरों में दिखाई दे रही वही गुरग्राम नहर है जिसमे आज आदर्श नगर बल्लभगढ़ पार्ट – 2 के रहने वाले संदीप कुमार का शव मिलने से आस-पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक संदीप के भाई की माने तो संदीप पढ़ने में बहुत अच्छा था वह पढ़ाई में भी अव्वल आता था। घर में भी किसी से कोई विवाद नहीं था संदीप अपने भाई और पिता के साथ ही रहता था। लेकिन वह 19 दिसंबर से घर से किसी से बिना कुछ बताएं निकल गया ,जब उन्होंने घर में तलाश की तो उसकी किताब में एक नोट मिला जिसमे लिखा हुआ था की मै जा रहा हूँ हमेशा के लिए तभी वह संदीप की तलाश कर रहे थे लेकिन आज उन्हें पता चला की संदीप का शव नहर में मिला है तो उनके पैरो से जमीन खिसक गई सूचना पा कर वह मौके पर पहुँचे और शव की शिनाख्त की। वहीँ शव मिलने के बाद पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बादशाह खान में रखवा दिया और कार्रवाई में जुट गई।
वही, पुलिस की माने तो उन्हें आज सूचना मिली थी की एक शव नहर में बहता जा रहा है जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकलवाया जिसकी शिनाख्त आदर्श नगर बल्लभगढ़ पार्ट – 2 के रहने वाले संदीप कुमार के रूप में हुई है। जानकारी मुताबिक मृतक संदीप के एग्जाम में कम नंबर आए थे तभी से वह डिप्रेशन में चल रहा था ,पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक द्वारा लिखा हुआ उन्हें सुसाइड नोट भी मिला है। फ़िलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।