Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

फरीदाबाद: भाजपा ने नहीं बदली टिकट तो अवश्य लडूंगा निर्दलीय चुनाव : दीपक डागर


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट न मिलने से नाराज  भाजपा नेता दीपक डागर के संयोजन में रविवार को गांव जाजरू स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में क्षेत्र के 104 गांवों के मौजिज लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। लोग महापंचायत स्थल तक डीजे-ढोल नगाड़ों के साथ पूरे जोश-खरोश के साथ पहुंचे। महापंचायत में सर्वसम्मति एक कमेटी का गठन किया गया, जिसने भाजपा शीर्ष नेतृत्व को अल्टीमेटम दिया कि अगर पार्टी जन भावनाओं की कद्र करते हुए पृथला क्षेत्र से दीपक डागर को टिकट देती है तो ठीक है, अन्यथा कमेटी और जनता के आह्वान पर दीपक डागर को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पृथला क्षेत्र के चुनावी समर में उतारा जाएगा। म

हापंचायत में मौजूद गणमान्य लोगों ने एक स्वर में कहा कि दीपक डागर पिछले कई वर्षों से भाजपा के सच्चे सिपाही की तरह क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे है, हर तरह से मजबूत दीपक डागर की टिकट लगभग पक्की मानी जा रही थी, लेकिन आखिरी समय में उनकी टिकट काटकर बाहरी उम्मीदवार को दे दी गई, जो कि पूरी तरह से गलत है, जिसका हम विरोध करते है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने यह निर्णय नहीं बदला तो पृथला क्षेत्र में कमल नहीं खिलेगा। महापंचायत में लोगों का जोश देखते ही बनता था, जैसे ही दीपक डागर महापंचायत में पहुंचे, युवा बिग्रेड उन्हें कंधों पर उठा कर मंच तक लेकर पहुंची, जहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। महापंचायत में लोगों के मिले स्नेह रुपी आर्शीवाद से गद्गद् दीपक डागर भाव-विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उन्होंने अपनी मां समझा था और एक लायक बेटे की तरह इसकी सेवा की, लेकिन पार्टी ने उनके साथ विश्वासघात किया और आखिरी समय में उनका टिकट काटकर बाहरी उम्मीदवार को दे दिया। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी किसी पृथला क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता को टिकट देती तो वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते, लेकिन बाहरी व्यक्ति को टिकट देकर भाजपा ने पृथला क्षेत्र की जनता का अपमान किया है, जिसे वह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने से पृथला क्षेत्र का भाजपा कार्यकर्ता अंदर से आहत है और पार्टी के इस निर्णय से उसका मनोबल पूरी तरह से गिर चुका है।  उन्होंने कहा कि आज इस महापंचायत में 104 गांवों की हजारों-हजारों की भीड़ ने यहां आकर साबित कर दिया कि क्षेत्र की जनता उनके साथ है और जनता भगवान का रूप होती है और आज जनता-जनार्दन ने उन्हें अपना आर्शीवाद दे दिया है। उन्होंने कहा कि कमेटी ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व को दो दिन का समय दिया है अगर इस दौरान भाजपा टिकट बदलती है तो ठीक है, अन्यथा वह जनता के आदेश का सम्मान करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी रण में कूदेंगे। इस दौरान महापंचायत में मौजूद भीड़ ने एक स्वर में कहा कि दीपक डागर तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है, हम तन-मन-धन से तुम्हारा समर्थन करेंगे और यह चुनाव पृथला क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता अपने आपको मैं हूं दीपक डागर समझकर लड़ेगा। दीपक डागर ने मंच से सभी का आभार जताते हुए कहा कि उनके इस प्यार व आर्शीवाद का कभी ऋण नहीं उतार सकते और अगर जनता मौका मिला तो चंडीगढ़ पहुंचकर पृथला क्षेत्र को विकास के मामले में देश की सबसे विकसित विधानसभा बनाकर ही दम लेंगे।

Related posts

पूर्व मंत्री करण खुलकर उतरे कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप के पक्ष में, एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं में मांगा समर्थन

Ajit Sinha

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 7 देशों के राजनयिकों के साथ संवाद किया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप के पक्ष में पृथला में उमडा जनसैलाब

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x