अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 15वी विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 5 अक्तूबर को 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। सिरसा जिला मे सबसे अधिक 75.36 प्रतिशत मतदान व फरीदाबाद जिला मे सबसे कम 56.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसके अलावा ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र मे सबसे अधिक 80.61 प्रतिशत मतदान और बड़खल विधानसभा क्षेत्र मे सबसे कम 48.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की अम्बाला जिला मे 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। पंचकूला जिला में 65.23 प्रतिशत, यमुनानगर जिला में 74.20 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र जिला में 69.59 प्रतिशत, कैथल जिला में 72. 36 प्रतिशत, करनाल जिला में 65.67 प्रतिशत, पानीपत जिला में 68.80 प्रतिशत, सोनीपत जिला में 66.08 प्रतिशत, जींद जिला में 72.19 प्रतिशत, फतेहाबाद जिला में 74.77 प्रतिशत मतदान रहा है। इसी प्रकार, हिसार जिला में 70.58 प्रतिशत, भिवानी जिला में 70.46 प्रतिशत, चरखी दादरी जिला में 69.58 प्रतिशत, रोहतक जिला में 66.73 प्रतिशत, झज्जर जिला में 65.69 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ जिला में 70.45 प्रतिशत, रेवाड़ी जिले में 67.99 प्रतिशत, गुरुग्राम जिला में 57.96 प्रतिशत, मेवात जिला में 72.81 प्रतिशत, पलवल में 73.89 प्रतिशत मतदान रहा है। हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ। जिसमें 20,632 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। प्रदेश के 2,03,54,350 मतदाताओं में से 1,38,19,776 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें से 74,28,124 पुरूष व 63,91,534 महिलाओं तथा 118 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि मतदान का सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न स्तरों पर तैयारियां की गई थी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मतदान प्रक्रिया पर कड़ी और निरंतर निगरानी के लिए मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। आयोग द्वारा फील्ड मॉनिटरिंग और निरंतर फीडबैक के लिए 97 केंद्रीय पर्यवेक्षक भी तैनात थे। पंकज अग्रवाल ने कहा कि प्रलोभन मुक्त चुनाव के लिए लगातार प्रयासों के चलते, चुनावों की घोषणा के बाद से प्रदेश में 75.97 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई। उन्होंने कहा कि चुनावों में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शान्तिपूर्ण मतदान की दृष्टि से प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियों की तैनाती की गई। हरियाणा पुलिस ने भी प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 29 हजार 462 पुलिसकर्मियों, 21 हजार 196 होमगार्ड के जवान तथा 10 हजार 403 एसपीओ की तैनाती की गई। पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतदान के अनुभव को सुखद और यादगार बनाने के लिए निर्वाचन आयोग की प्रतिबद्धता के तहत सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, र्प्याप्त आश्रय, हेल्पडेस्क जैसी न्यूनतम सुविधाएं प्रदान की गईं। जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर सुविधा प्रदान की गई। युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए 114 मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया गया। लैंगिक समावेशिता और सुगमता को बढ़ावा देने के तहत 115 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया गया जबकि 87 का प्रबंधन दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन से पहले लोकतांत्रिक उत्सव को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। मतदान के दिन युवाओं में मतदान के प्रति उत्साह को और अधिक बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक, स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति और प्रतीक, स्वदेशी खेल गतिविधियों के साथ-साथ पौधरोपण अभियान, पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं जैसी विभिन्न गतिविधियों में स्थानीय विषयों और तत्वों का उपयोग किया गया। पंकज अग्रवाल ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व सफलता से करवाने के लिए चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण रहा। इसके साथ ही मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को धन्यवाद किया जिन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments