Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली राजनीतिक

दिल्ली ब्रेकिंग: दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए सीधे तौर पर भाजपा शासित केंद्र सरकार जिम्मेदार है : सौरभ भारद्वाज



अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि पिछले कुछ महीनो से दिल्ली में कानून व्यवस्था की जो बदतर हालात है, जिस प्रकार से खुले आम गैंगस्टरों द्वारा कार शोरूम पर गोलियां चलाई गई, मिठाई की दुकान में घुसकर गोलियां चलाई गई, होटल के मालिक पर गोलियां चलाई गई, सरे आम लोगों पर गोलियां चलाई जा रही है, फिरौती की रकम मांगी जा रही है, लोगों की हत्याएं की जा रही हैं, इस प्रकार की स्थिति दिल्ली में पहले कभी नहीं रही है.

बीते कल दिवाली की रात हुई एक बेहद ही दर्दनाक घटना की जानकारी पत्रकारों के साथ साझा करते हुए उन्होंने कहा, कि जब पूरी दिल्ली धूमधाम से दीपावली मना रही थी, दिल्ली के शाहदरा इलाके में कुछ बदमाशों ने एक परिवार पर हमला किया और उस परिवार के दो व्यक्तियों की हत्या कर दी और एक लगभग 10 वर्ष के छोटे बच्चे को भी गोली मार दी, जिसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. उन्होंने कहा की जो कानून की बदतर हालत पिछले कुछ महीनो से दिल्ली में देखने को मिल रही है, इस प्रकार की परिस्थितियां हमने दिल्ली में कभी नहीं देखी थी.

2 दिन पहले एक अंग्रेजी अखबार के फ्रंट पेज पर छपी एक खबर का हवाला देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि इस अखबार में साफ तौर पर यह लिखा गया है, कि दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई और भाऊ गैंग पहले से ही एक्टिव थे, एक तीसरा गैंग और दिल्ली में एक्टिव हो गया है. उन्होंने कहा, कि जिस प्रकार से दिल्ली में एक के बाद एक गैंग एक्टिव हो रहे हैं, इस प्रकार की परिस्थितियां आज से पहले केवल मुंबई जैसे शहरों में देखी गई थी. उन्होंने कहा कि हम सब ने अक्सर यह सुना होगा, कि मुंबई में फलां म्यूजिक डायरेक्टर को फिरौती की रकम के लिए धमकी मिली, फलां बिल्डर को फिरौती की रकम के लिए धमकी मिली और अक्सर इस प्रकार की गोलीबारी और हत्याओं की घटनाएं मुंबई में देखी जाती थी. परंतु अब वही स्थिति दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम देखने को मिल रही है. सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि दिल्ली में कानून व्यवस्था सीधे तौर पर केंद्र सरकार के अधीन आती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून की बिगड़ती हालत के लिए भाजपा शासित केंद्र सरकार को जवाब देना होगा. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, कि जिन गैंग्स के सरगना जेल में बंद है, उसके बावजूद भी जेल में बैठकर वह पूरे देश भर में किस प्रकार से अपने गैंग को चल पा रहे हैं? किस प्रकार से दिल्ली जैसी गोलीबारी और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं? यह दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार के ढीले रवैया का परिणाम है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर दिल्ली की कानून व्यवस्था को इतना लचर बना दिया है, कि बेखौफ होकर दिल्ली की सड़कों पर गैंगस्टर गोलियां चला रहे हैं और लोगों की हत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता दिल्ली की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से सवाल पूछ रही है और इस सवाल का जवाब केंद्र सरकार को देना पड़ेगा. एक बेहद ही शर्मसार करने वाली खबर पत्रकारों के साथ साझा करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया, कि आज दिल्ली की कानून व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है, कि फ्रांस के राजदूत जो दिल्ली के बाजार में घूमने के लिए गए थे, उनका मोबाइल चोरी कर लिया गया. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए बेहद ही शर्मनाक खबर है, कि विदेश के एक राजदूत का फोन दिल्ली की सड़कों पर चोरी कर लिया गया. उन्होंने कहा कि जब वह राजदूत अपने देश वापस लौट कर जाएगा और यह खबर अपने देश में बताया तो पश्चिमी देशों में हमारे भारत की क्या इज्जत रहेगी. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि आज दिल्ली में लोग दहशत में जी रहे हैं. राजेंद्र नगर इलाके में जिस कार शोरूम पर बदमाशों ने गोलियां चलाई थी, उनका उदाहरण देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया, कि जब वह स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक के साथ शोरूम के मालिकों से मिलने पहुंचे, तो पता चला कि उन पांचो पार्टनर्स का पूरा परिवार वहां मौजूद था और वह दहशत में थे, कि ना जाने अब कहां से गोलियां चल जाएगी. उन सभी को अपनी जान का खतरा बना हुआ था. उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत है, कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद, बार-बार पुलिस को शिकायत करने के बावजूद उनकी कोई मदद नहीं की जा रही थी. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि आज से पहले आप दिल्ली के पॉश इलाकों में सामान्य तौर पर महिलाओं को सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर हाथ में फोन लेकर घूमते हुए देख सकते थे, बाजारों में खरीदारी करते हुए हाथ में फोन लेकर घूमते हुए देख सकते थे. परंतु आज दिल्ली में फोन चोरी की, गले की चेन स्नेचिंग की घटनाएं इतनी आम हो गई हैं, कि महिलाएं घर से बाहर निकलने में भी डरती हैं, मॉर्निंग वॉक पर जाने में भी डरती हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था दिल्ली में इतनी खराब हो चुकी है, कि लोग बाग फोन चोरी और चेन स्नेचिंग की कंप्लेंट करने के लिए भी पुलिस थाने जाना पसंद नहीं करते हैं. अपने ही विधानसभा क्षेत्र की कुछ घटनाओं का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज तक निकाल कर पुलिस को सौंप दी और फुटेज में चोरी करने वाले व्यक्ति का पता भी चल गया, उसके बावजूद भी पुलिस किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करती, यही कारण है कि लोगों ने अब चोरी की कंप्लेंट लिखाने के लिए पुलिस के पास जाना ही छोड़ दिया. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में कानून की इतनी खराब हालत हो चुकी है, परंतु भाजपा शासित केंद्र सरकार इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा चाहे आप भाजपा के सांसदों से पूछ लो, चाहे आप भाजपा के मंत्रियों से पूछ लो कोई कुछ बोलने को या मिलने को तैयार ही नहीं है. उपराज्यपाल पर प्रश्न उठाते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि उनको अपना जो काम है, उसके अलावा सब कुछ आता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सतबड़ी इलाके में उपराज्यपाल की अनुमति से गैर कानूनी तरीके से 1100 पेड़ काट दिए गए. उपराज्यपाल को पेड़ को काटने की परमिशन कहां से लेनी है यह नहीं पता, परंतु जो काम उनके नहीं है, उन सभी कामों के बारे में उनको सब कुछ पता होता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की जनता से गुहार लगा रही है, कि एक बार दिल्ली की सत्ता संभालने का मौका उनको दिया जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आपको एक काम दिल्ली के कानून व्यवस्था का सौंपा था जब आप उस काम को ही ठीक प्रकार से नहीं निभा पा रहे हैं, तो दिल्ली की सत्ता को कैसे चला पाओगे? उन्होंने कहा कि यही कारण है कि पिछले 27 साल से दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की सत्ता नहीं सौंपी है.

Related posts

चेन स्नैचिंग और लूटपाट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में, एक को लगी गोली, एक फारार

Ajit Sinha

फरीदाबाद: इंसानों के अंदर इतना ज्यादा नफरत और गुस्सा क्यों हैं, जो मात्र 300 रूपए के लिए अर्जुन की पीट -पीट कर हत्या कर दी।

Ajit Sinha

कांग्रेस की सरकार बनते ही बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना बुढ़ापा पेंशन और गरीबों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी – हुड्डा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x