अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने आज वार्षिक प्रेस कांफ्रेंस सेक्टर -21 सी अपने कार्यालय में आयोजित की जिसमें उन्होनें पिछले एक साल के आपराधिक आंकड़े जो पत्रकारों के समक्ष पेश किए हैं जोकि काफी चौकानें वाले हैं। प्रस्तुत किए गए आंकड़े बतातें हैं कि वर्ष 2016 के मुकाबलें बीते वर्ष – 2017 में हत्या, हत्या की कोशिश करने, बलात्कार, छीना झपटी, लूटपाट, चोरी, सेंघमारी करके चोरी करने, अवैध शराब की बिक्री, अवैध देशी कट्टे व पब्लिक ड्रिंकिंग,सड़क हादसे में लोगों के मौत के मुकदमों में तेजी के साथ इजाफा हुआ हैं जॉकी पुलिस महकमें के लिए काफी चिंता का विषय हैं,हालाकिं तीन -चार मामलें में ऐसे हैं जिसमें मामूली सी गिरावट आई हैं।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने पहले ऐसे पुलिस कमिश्नर हैं जो शहर में बढ़ते हुए संगीन अपराधों के वावजूद आज पत्रकारों के सामने जो आकड़ें प्रस्तुत किए जिस पर पत्रकार लोग सवालों के बौछार कर सकतें थे पर इस बात से भी इंकार नहीं कर सकतें हैं कि एक अच्छा अधिकारी जिसका मन बिल्कुल साफ़ हो,वहीँ इन बढे हुए आकड़ों के साथ पत्रकार वार्ता में पत्रकारों का सामना कर सकता हैं, क्यूंकि उनके पास हरेक सवाल का जवाव होता हैं। पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी द्वारा वर्ष 2016 -2017 के मुकदमें के आंकड़े जो पेश किए हैं वह इस प्रकार हैं :- वर्ष 2016 में हत्या के कुल मामले ( 302 ) 64 हैं जो वर्ष 2017 में बढ़ कर हत्या के मामलें ( 302 ) 80 हो गई यानी की 16 मामलें जाएदा हैं,वर्ष 2016 में हत्या की कोशिश करने के मामलें ( 307 ) 67 हैं ,वहीँ वर्ष 2017 में हत्या की कोशिश करने के मामलें बढ़ कर (307 ) 83 हो गई यानी की 16 मामलें जाएदा, वर्ष 2016 में ,बलात्कार के कुल मामले ( 376 ) 145 हैं जो वर्ष 2017 में बढ़ कर 194 हो गई यानी की 49 मामले जाएदा, वर्ष 2016 में सड़क हादसे में मौत ( 304 ए ) के 209 मामलें हैं
जो वर्ष 2017 में यह मामलें में बढ़ कर 260 हो गई यानी की 51 मामलें जाएदा, वर्ष 2016 में डैकेती के कुल 15 मामलें हैं, जो वर्ष 2017 में गिरावट के साथ कुल 5 मामलें हैं यानी 10 मुकदमें की गिरावट आई हैं, वर्ष 2016 में पिस्टल के नोंक पर लूटपाट ( 392 ) के कुल मामलें 35 हैं,जो वर्ष 2017 में बढ़ कर 53 हो गई यानी की 18 मामलें बढे हैं, वर्ष 2016 में छीना -झपटी ( 379 ए ) कुल 227 के मामलें हैं जो वर्ष 2017 में बढ़ कर 452 मामलें हो गई यानी की 225 मामलें जाएदा, 2016 में वाहन चोरी के 1974 मामलें हैं, जो वर्ष 2017 में घट कर 1924 रह गई यानी 60 कम मामलें हुए, वर्ष 2016 में सेंधमारी के साथ चोरी ( 454 -457 ) के 458 मामलें हुए जो वर्ष 2017 में बढ़ कर 518 हो गई यानी की 60 जाएदा मामलें हैं, वर्ष 2016 में सामान्य चोरी के कुल मामलें 497 हैं जो वर्ष -2017 में बढ़ कर 805 हो गई यानी की 302 मामलें बढे हैं , 2016 में पब्लिक -ड्रिंकिंग के कुल 1503 मामलें हैं जो वर्ष 2017 में गिरावट के साथ 1420 हैं यानी की 83 मामलें कम हैं, वर्ष 2016 में अवैध शराब के कूल 1489 मामलें हुए जो वर्ष 2017 में बढ़ कर 1914 हो गई यानी की 425 मामलें बढे हैं। आपको बतादें कि इसमें कई ऐसे मुकदमें हैं जिसमें बढे हुए जाएदा मामलें और घटे हुए कम मामलें हैं। फिर भी पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि उनकी पुलिस ने वर्ष 2017 में बेहतरीन कार्य किए हैं, उम्मीद करते हैं कि नव वर्ष -2018 में इन आकड़ें में काफी कमी आएगी ।