Athrav – Online News Portal
दिल्ली

दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान के तहत ‘आप’ सरकार 6 दिसंबर तक चलाएगी एंटी ओपन बर्निंग अभियान


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान को लेकर मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पर्यावरण विभाग , डीपीसीसी , एमसीडी , एनडीएमसी, डीडीए , राजस्व विभाग , जल बोर्ड , विकास विभाग, दिल्ली पुलिस, डीटीसी, आई एंड एफसी , पीडब्ल्यूडी , आदि विभागों के अधिकारी शामिल रहे। बैठक के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विंटर एक्शन प्लान के 21 बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में ग्रेप के क्रियान्वयन को लेकर भी विभागों को निर्देश दिए गए। गोपाल राय ने आज बताया कि विंटर  एक्शन प्लान के तहत सरकार 6 नवंबर से एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू करने जा रही है | इस अभियान के तहत सम्बंधित  विभागों की 588 पेट्रोलिंग टीम  तैनात की जाएँगी।  सरकारी विभागों ,आरडब्ल्यूए और निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि  रात की ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को हीटर उपलब्ध करवाएं।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ठंड बढ़ने तथा हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली और पास के राज्यों में ए.क्यू.आई. 300 से 400 के बीच में रहा है। वैज्ञानिकों की राय के अनुसार तेजी से तापमान कम हो रहा है और हवा की गति भी काफी कम है। आने वाले 10 दिन दिल्ली के लिए भारी रहने वाले है। इसीलिए प्रदूषण के खिलाफ  सभी संबंधित विभागों  द्वारा किये गए कार्यों को लेकर आज दिल्ली सचिवालय में समीक्षा  बैठक बुलाई गयी । बैठक में विंटर एक्शन प्लान की घोषणा के बाद विभागों द्वारा अभी तक किये गए कार्यों की समीक्षा की गयी और आगे की तैयारी पर चर्चा की गयी। विंटर में खुले में आग जलाने से भी प्रदूषण बढ़ता है इसीलिए  सरकार 6 नवंबर से एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू करने जा रही है | इस अभियान के तहत सम्बंधित  विभागों की 588  पेट्रोलिंग टीम  तैनात की जाएँगी |यह सभी टीमें 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओ की निगरानी और उसे रोकने का काम करेंगी।  पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एंटी डस्ट अभियान से सम्बंधित टीमों ने अभी तक 7927 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और निर्माण स्थलों पर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर 428  स्थलों को नोटिस और चालान जारी किया है। साथ ही, 63 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। मंत्री गोपाल राय ने बताया कि टीम में 13 संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हैं। ये दिल्ली के अंदर अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं और मानदंडों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर रहे हैं। सभी टीमों को लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। 68 स्टैटिक एंटी-स्मॉग गन्स को सड़कों और खुले क्षेत्रों में तैनात किया गया ताकि सड़क की धूल को फिर से फैलने से रोका जा सके। 200  मोबाइल एंटी-स्मॉग गन 70 विधान सभा में और हॉटस्पॉट में तैनात किए गए ताकि सड़क पर तथा खुले क्षेत्र में धूल को कम किया जा सके। ऊंची इमारतों के ऊपर भी 146 एंटी-स्मॉग गन लगाई गयी है। गोपाल राय ने कहा कि पराली की समस्या को समाप्त करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के धान के खेतों में पूसा बायो-डीकंपोजर का मुफ्त में छिड़काव करती है, इस बार 5000 एकड़ से ज्यादा खेतों मेँ बायो-डीकंपोजर का छिड़काव किया जाएगा। अब तक 3258 एकड़ से ज्यादा खेतों मेँ बायो-डीकंपोजर का छिड़काव किया किया गया है। पराली जलाने को रोकने तथा निरीक्षण के लिए 11 टीमों  का गठन किया गया । साथ ही दिल्ली के किसानों को संवेदनशील/जागरूक बनाने के लिए प्रशिक्षण के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। गोपाल राय ने बताया कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने को लेकर सरकार ने कई कदम उठाये हैं, अक्टूबर से अब तक 76558 गाड़ी का चालान किया गया है। साथ ही 3248 पुराने वाहनों को जब्त किया गया है। गोपाल राय ने कहा कि सरकारी विभाग ,आरडब्ल्यूए, निर्माण एजेंसी को सुरक्षा गार्डों को बिजली के हीटर वितरित करने का निर्देश दिया गया है। ताकि खुले में बायोमास और ठोस अपशिष्ट को जलाने को हतोत्साहित किया जा सके। 500 वर्ग मीटर से ऊपर के निर्माण साइट पर काम करने वाले रात्रि सुरक्षा गार्डों को भी बिजली के हीटर वितरित करने का निर्देश दिया गया है।

Related posts

दिल्ली -एनसीआर में अलीगढ से सस्ते दामों में पिस्तौल व कारतूस खरीद कर महंगे दामों में बेचने के आरोप में दो अरेस्ट,पिस्तौल बरामद।  

Ajit Sinha

बेहतरीन खबर: अरविंद केजरीवाल सरकार के आपरेशन शिल्ड की वजह से इस तरह दिलशाद गार्डन में थमा कोरोना का कहर

Ajit Sinha

सीपीपी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर संबोधन,सुने लाइव वीडियो में।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x