फरीदाबाद :एनआईटी फरीदाबाद के दो नंबर इलाके के ए ब्लॉक स्थित एक पार्क में एक गाडी अचानक से अनियंत्रित होकर पार्क की दीवार को तोड़ कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसे देख कर इलाके के लोग अचानक से हैरान हो गए। चश्मदीद लोगो के अनुसार कार चला रहा युवक दो नंबर इलाके का ही रहने वाला है जो यहाँ पर कार को पार्किंग के लिए लगा रहा था की अचानक से उसका पाँव ब्रेक की बजाये एक्सीलेटर पर पड़ गया
जिसके कारण गाडी अनियंत्रित होकर पार्क की दीवार तोड़ते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. गनीमत यह रही इस हादसे में कोई भी चपेट में नहीं आया और कार चालक युवक भी सुरक्षित गाड़ी से निकला जिसे हलकी चोटें आई है जिसका इलाज चल रहा है,इस हादसे की चपेट में एक वेगनआर कार भी आई है जो पार्क के किनारे पार्किंग पर खड़ी हुई थी, वहीँ अभी तक इलाके की पुलिस को किसी की शिकायत के पास नहीं पहुंची है इसलिए पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। बताया जा रहा है की गाडी को क्रेन द्वारा हटाया जाएगा। कुछ लोगो ने यह भी बताया कि इस युवक ने करीब 15 दिन पहले ही नई ज़ेस्ट गाडी ली थी तो हो सकता है इस युवक को अभी सही से गाड़ी चलाना नहीं आता होगा जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ.