अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के एक अपार्टमेंट में अत्याधुनिक गांजे खेती कर नशे का कारोबार चला रहे एक शख्स को पुलिस और नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी इंटरनेट के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर घर में एयर कंडीशनर की मदद से तापमान को नियंत्रित करके अंदर ही प्रीमियम गांजे(ओजी) की खेती कर रहा था और डार्क वेब के माध्यम से अपने ग्राहकों तक इसकी सप्लाई करता था। पुलिस ने अवैध गांजे के गमलों में लगे कैनाबिस के पौधे, 2.070 ग्राम अवैध गाँजा, 163.4 ग्राम ओजी और विभिन्न रसायन, खेती करने में प्रयोग होने वाले खाद बीज व उपकरण बरामद किए है।पार्श्वनाथ पैनोरमा स्थित फ्लैट नंबर- 1001 टावर नम्बर-5 में लगे इन गमलों में लगे ये प्लांट खूबसूरती के लिए नहीं लगाए गए है, ये प्लांट प्रीमियम गांजे (ओजी) के है और इंटरनेट के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर आरोपी रहुल चौधरी घर के अंदर ही गांजे की खेती कर रहा था। डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि राहुल विदेशी वेबसाइट सीड्समैन के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर कैनाबिस के बीज को आयात कर पे-पल एप्प के माध्यम से पैसों का भुगतान करता था. कैनाबिस के इन बीजों को अपने फ्लैट में एयर कंडीशनर की मदद से एक निश्चित तापमान पर फुल स्पेक्ट्रम प्लांट ग्रोइंग लाइट की सहायता से गमलों में प्रत्यारोपित कर कैनाबिस की फसल तैयार करता था. जिसकी लागत एक पौधे पर करीब 5 से 7 हजार रुपये आती है। जिससे करीब 30 से 40 ग्राम ओजी प्राप्त हो जाता है। जिसकी बाजार में कीमत 60 से 80 हजार रुपये के लगभग है. डार्क वेब के माध्यम से राहुल ग्राहकों तक इसकी सप्लाई करता था।राहुल चौधरी मास्टर ऑफ आर्ट्स इन इग्लिंश किया हुआ है और इंटरनेट का अच्छा जानकार है. उसे पी-3 गोलचक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उसके के कब्जे से ओजी और निशानदेही पर पार्श्वनाथ पैनोरमा निकट पी-3 गोल चक्कर स्थित उसके फ्लैट नंबर 1001 टावर नम्बर-5 से अवैध गांजे के गमलों में लगे कैनाबिस के पौधे, 2.070 ग्राम अवैध गाँजा, 163.4 ग्राम ओजी व विभिन्न रसायन व खेती करने में प्रयुक्त खाद बीज व उपकरण बरामद हुए है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments