
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : छांयसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज एक ईट भट्टो पर बाल अधिनियम कानूनों को किस तरीके से धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं जिसका अंदाजा आप इस वीडियो को देख कर खुद लगा सकतें हैं पर इस शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस बिल्कुल गंभीर नहीं दिखाई दे रहा हैं और कह रहीं हैं कि पहले सीडब्लूसी वालों को बुलाऊंगा इसके बाद मामले की जांच करूंगा। इसके बाद उनका मन करेगा तो भट्टे मालिक के खिलाफ कार्रवाई करेंगें।
जब मौके पर आपको कोई सबूत मिलेगा तभी तो इसके आगे की कार्रवाई आप करोंगे, वाह रे पुलिस वाह, वाकई कमाल हैं और आपकी ठंडी सोच को सलाम हैं। आप इस वीडियो को जरूर देखें, वावजूद इसके आपका मन करे तो कार्रवाई कीजिए,नहीं तो आपने छोड़ ही रखा हैं इसमें तो कोई शर्म की बात नहीं होनी चाहिए हैं।
जिन बच्चों के हाथों में पढ़नें हेतु कॉपी -किताब होनी चाहिए उन बच्चों के हाथों से ईटों को ढुलवाया जा रहा हैं पर इसे रोकने वाला कोई नहीं हैं जब मीडिया के लोगों ने पुलिस को बताया तो उन्होनें इसके प्रति कोई गंभीरता को नहीं दिखाया और कह दिया की इस मामलें की जांच किया जाएगा। सवाल हैं कि क्या उस वक़्त तक यह बच्चें ईट भट्टो पर कार्य करते हुए नजर आएगें। जब आपको मौके पर बच्चें कार्य करते हुए मिलेंगें ही नहीं तो जांच आप कैसे करेंगें और सीडब्यूसी वालों को बुला कर क्या करेंगें जो कार्य तुरंत किया जा सकता हैं इसके लिए आप इतना लम्बा सोच क्यों रखतें हैं, जरुरत इन बच्चों के बचपन को बचाने की और सही दिशा दिखाने की। आपको बतादें कि बाल मजदूरी कानून में जुर्म हैं और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकार का सफल सोच हैं इसकी मजाक क्यों उड़ा रहे एसएचओ साहब इसे रोकों।