अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सीएम फ़्लाइंग ने सोमवार को देर सांय के वक़्त डबुआ कालोनी की एक मसाले के गोदाम में छापा मार कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के लेवल लगे मसालों को बरामद किया हैं। सारन थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज किया हैं और मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिले मसालों के सैंपल भर कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया हैं।
सीएम फ़्लाइंग के उप -निरीक्षक दिनेश यादव का कहना हैं कि मकान नंबर – 812 , सेक्टर -14 निवासी गौरव गर्ग का दीपक ब्रांड से मसलों का कारोबार हैं जोकि बाजारों में अच्छी पहचान बना चुकी हैं। इस बाबत उनकी ब्रांड की बाजार में ठीक-ठाक बिक्री हैं। उनका कहना हैं कि आनंद कौशिक व संतोष का भी मसाले का कारोबार हैं पर उसकी ब्रांड ज्योति दीपक नाम से ब्रांड हैं जिसकी बाजारों में बिक्री काफी कम हैं। उनका कहना हैं कि आनंद कौशिक व संतोष ने अपने लेवल पर दीपक बड़े -बड़े अक्षरों में लिखवाएं हुए हैं और ज्योति बिल्कुल छोटे अक्षरों में लिखवा रखा हैं जोकि ग्राहकों को सिर्फ दीपक ही लिखा हुआ दिखाई देता हैं और ज्योति नहीं के बराबर दिखाई देता हैं। उनका कहना हैं कि वैसे भी दीपक ब्रांड मसाले के मालिक गौरव गर्ग के पास दिल्ली के तीस हजारी व फरीदाबाद के कोर्ट से आर्डर हैं जोकि दीपक ब्रांड से कोई शख्स और मसाला नहीं बेच सकता हैं।
उनका कहना हैं कि उन्होनें स्वास्थ्य विभाग व लोकल पुलिस के साथ आनंद कौशिक व संतोष की मसाले वाले फैक्ट्री , डबुआ कालोनी में बीते सोमवार को देर सांय के वक़्त छापा मारा गया जिसमें मौके से दीपक ज्योति ब्रांड के मसाले काफी तादाद में मिले हैं। उनका कहना हैं कि दीपक बड़े और ज्योति छोटे अक्षरों में लिखे मसालें के तक़रीबन 40 कट्टे मिले हैं। उनका कहना हैं कि इन मसालों का स्वास्थय विभाग ने सैंपल भर कर जांच हेतु प्रयोगशाला में भेज दिया हैं। इस दौरान गौरव गर्ग का कहना था कि उनकी ब्रांड जो जांचा और परखा हुआ हैं और बढ़िया क़्वालिटी का हैं उस क़्वालिटी से बिल्कुल अलग और हल्के हैं जोकि आमजनों के सेहत के साथ एक बड़ा धोखा हैं। इस सोच के साथ गौरव गर्ग ने इलाके के सारन थाने में आनंद कौशिक व संतोष के खिलाफ शिकायत दी। सारन थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपी आनंद कौशिक व संतोष के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 420, 188 व 63 कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इसके आगे की जांच शुरू कर दी हैं।