अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि शिकायतों के गुणवत्तापरक समाधान में अधिकारी लापरवाही न बरतें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक वैश्विक पहचान का जिला है। ऐसे में यहां सुविधाओं का अभाव व विकास कार्यों में लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्व में जैसी भी व्यवस्था रही हो, सभी अधिकारी उसे भूलकर अधिकारी नए सिरे से जनता की सेवा में लग जाएं। उन्होंने ये बात शुक्रवार को बादशाहपुर क्षेत्र में अपने पहले धन्यवादी दौरे के दौरान फर्रुखनगर कस्बे में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री का कस्बा फर्रुखनगर,गाँव मुबारिकपुर, खेड़ा-झांझरोला, सुल्तानपुर, कालियावास, इकबालपुर व बुढेडा में पहुँचने पर फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
राव नरबीर सिंह ने जनसमस्याओं के सुनवाई के क्रम में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश में अंत्योदय के ध्येय के साथ निरन्तर जनसेवा के नए मानक स्थापित कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व लगाए गए समाधान शिविर उन्हीं सार्थक प्रयास का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर से संतुष्ट जनता जनार्दन ने पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आमजन की सेवा का अवसर दिया है। ऐसे में सरकार का प्रयास रहेगा कि आम नागरिकों को उनके नजदीक स्थानों पर ही उनकी समस्याओं का निवारण कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। इन्ही प्रयासों के क्रम में कैबिनेट मंत्री ने एक नई पहल करते हुए फरूखनगर कस्बे में अगले एक महीने तक प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाने के निर्देश दिए। राव नरबीर सिंह ने कहा कि फर्रुखनगर के लोग इसका स्थान स्वयं तय करें कि ये शिविर कहाँ लगाया जाए। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा के एक महीने तक चलने वाले इस शिविर में समय समय पर वे स्वयं भी उपस्थित रहेंगे।कैबिनेट मंत्री ने फर्रुखनगर कस्बे से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई करते हुए आमजन को आश्वस्त किया कि आने वाले 5 साल फर्रुखनगर कस्बे के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इन 5 सालों में विभिन्न विकास परियोजनाओं के माध्यम से फर्रुखनगर का पूर्ण रूप से कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने नियमों को पूरा करने वाली जो भी मांग रखी है। उन पर आगामी सौ दिनों में काम शुरू हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतों पर सख्ती बरतते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण सहन नही किया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले एक सप्ताह में फर्रुखनगर कस्बे को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। इसके बाद भी यदि कोई कब्जा हुआ तो संबंधित थाने के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments