अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने आज कहा कि atharv news काफी बढ़िया न्यूज़ पोर्टल हैं और जिस पर फरीदाबाद की दनादन खबरे आती हैं जो आमजनों से जुड़ा होता हैं ,atharv news की तक़रीबन ख़बरों को मैं स्वंय पढता हूँ और उस खबर पर अमल भी करता हूँ। उनका कहना हैं कि वह इस पोर्टल के बारे में यह कह सकतें हैं कि यह पोर्टल आमजनों की आवाज हैं।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी अपने कंप्यूटर पर atharv news देखते हुए की ये तस्बीर सेक्टर -सी पुलिस कमिश्नर कार्यालय, फरीदाबाद का हैं। दरअसल में ग्रीन फील्ड कालोनी में एक बिल्डर रवि गुप्ता द्वारा अपने कार्यालय में एक 50 वर्षीय महिला की लात -घूसों से पीट -पीट कर लहूलुहान करने की खबर प्रकाशित की थी। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उससे लिए गए फ्लैट में पानी की समस्या व फ्लैट में कई दिक्क़तें थी जोकि खरीदतें समय बिल्डर रवि गुप्ता द्वारा जो बोला गया था वह सब में से बहुत कुछ ठीक नहीं था । इस बात से खफा होकर बिल्डर रवि गुप्ता ने लात घूसों से उस महिला जमकर पिटाई कर दी।
उनका कहना हैं कि महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करना एक संगीन अपराध हैं इस मामले में एनआईटी एसीपी शाकिर हुसैन को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देने को कहां हैं, संभवता दोषी पाए जाने पर जल्द से जल्द आरोपी बिल्डर रवि गुप्ता को गिरफ्तार किया जा सकें।