अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम, नगर निगम मानेसर और नगर परिषद पटौदी जटौली मंडी और नगर समिति फर्रुखनगर के चुनाव करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के लिए सोमवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। अगले माह 6 जनवरी को मतदाताओं की संशोधित सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह के साथ सोमवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जिला उपायुक्त(डीसी) अजय कुमार ने बताया कि 16 दिसंबर तक पूर्व में प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सूची का वितरण किया जाएगा।
संबंधित मतदाता सूची के आधार पर ही लोकसभा व विधानसभा के चुनाव करवाए जा चुके हैं। अब निकाय स्तर पर सभी बूथों पर 17 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट रखवाया जाएगा। जिससे कि वोटर मतदाता सूची में अपना नाम, पता, फोटो आदि विवरण को देख सकेंगे। इस प्रारंभिक ड्राफ्ट के आधार पर मतदाता सूची में संशोधन करवाने के लिए नए वोट बनवाने, वोट कटवाने तथा शुद्धि करवाने के लिए 23 दिसंबर तक फार्म जमा करवा सकते हैं।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव नियम, 1994 के तहत 27 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए सभी आवेदनों का सक्षम अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा। मतदाता को किसी निर्णय पर आपत्ति है तो वह 31 दिसंबर तक उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। इन अपीलों का निवारण 3 जनवरी, 2025 तक कर दिया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। संशोधित मतदाता सूची के आधार पर निकाय चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। डीसी अजय कुमार ने कहा है कि निष्पक्षता व पारदर्शिता से संशोधित मतदाता सूची तैयार करने का कार्य किया जाएगा।
–
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments