अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
यदि आप सेहत बनाने के लिए प्रोटीन सप्लीमेंट लेते हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह सप्लीमेंट आपकी सेहत को भी बिगाड़ भी सकते हैं। ऐसे ही एक मामले में कोतवाली 63 पुलिस ने खाद्य विभाग के साथ मिल कर छापा मारकर फर्जी फूड सप्लीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. और फैक्ट्री से भारी मात्रा में प्रोटीन के डिब्बे,कैप्सूल के डिब्बे,रैपर पाउडर के बोरी,पैकिंग मशीन,प्रिंटिंग मशीन और मोहर आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने इन सप्लीमेंट को ऑनलाइन सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस की गिरफ्त में खड़े साहिल यादव, हर्ष अग्रवाल और अमित चौबे को पुलिस ने जी ब्लॉक सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया है. जहां पर यह फर्जी सप्लीमेंट बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि, कोतवाली 63 पुलिस को शिकायत मिली थी. जिसमें वादी ने आरोप लगाया था कि उसने कुछ सप्लीमेंट ऑनलाइन आर्डर करके मंगाया था, जिसके सेवन करने के बाद उसके पेट, लीवर की परेशानी के साथ-साथ चेहरे पर कील मुंहासे हो गए। वादी की शिकायत पर जब पुलिस टीम ने फूड विभाग के टीम के साथ जी 86 स्थित कंपनी पर पुलिस ने छापा मारा तो तीन लोग खाली डब्बों फर्जी सप्लीमेंट भरते हुए नजर आए उनके पास कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने माल को जप्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी साहिल यादव ही इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड और उसने हरियाणा में फूड सप्लीमेंट बनाने वाली कंपनी में काम किया था। इसके बाद उसने रॉ रेज और द एथलीट कंपलीट न्यूट्रिशन प्रोटीन नाम के ब्रांड से फर्जी सप्लीमेंट बना शुरू कर दिया. उसने हर्ष को अपना पार्टनर बनाया, जबकि अमित को कंपनी का मैनेजर.यह सभी फर्जी फूड सप्लीमेंट का डिब्बा तैयार कर उस पर अपनी कंपनी का रैपर लगाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों के माध्यम से बेचते थे. प्रत्येक एक किलो डिब्बे का कोरियर के माध्यम से भेजने के लिए 3500 रुपए वसूल रहे थे और इन्हें हर डिब्बे पर 4 से 5 गुना कीमत का मुनाफा हो रहा था। यह अपना माल नोएडा दिल्ली हरियाणा में सप्लाई कर रहे थे। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों पूछताछ की जा रही है की फर्जी फूड सप्लीमेंट का कच्चा माल कहां से लाया जा रहा था और कहां-कहां भेजा जा रहा था, इस ग्रुप में कितने और लोग शामिल हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है इसके बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments