Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

डीसी अजय कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संशोधित मतदाता सूची तैयार करने के लिए अधिकारियों संग की बैठक


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, नगर परिषद पटौदी – जाटौली मंडी और नगर पालिका फर्रुखनगर के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के लिए सोमवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। अगले माह 6 जनवरी को मतदाताओं की संशोधित सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को पूर्व में प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सूची के आधार पर आगामी 16 दिसंबर तक सभी मतदाताओं को वार्डवार बांटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को मतदाता सूची का वार्डवार प्रकाशन किया जाएगा।

जिससे कि वोटर मतदाता सूची में अपना नाम, पता, फोटो आदि विवरण को देख सकेंगे। इस प्रारंभिक ड्राफ्ट के आधार पर मतदाता सूची में संशोधन करवाने के लिए नए वोट बनवाने, वोट कटवाने तथा शुद्धि करवाने के लिए निर्धारित प्रारूप में 23 दिसंबर तक फार्म जमा करवा सकते हैं। हरियाणा म्युनिसिपल कारपोरेशन चुनाव नियम, 1994 के तहत 27 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए सभी आवेदनों का सक्षम अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा। मतदाता को किसी निर्णय पर आपत्ति है तो वह 31 दिसंबर तक उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। इन अपीलों का निवारण 3 जनवरी, 2025 तक कर दिया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। संशोधित मतदाता सूची के आधार पर निकाय चुनाव करवाए जाएंगे।

डीसी ने सभी संबंधित निकाय में मतदाताओं की जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका फर्रुखनगर में मतदाताओं की संख्या 12 हजार, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में 40 हजार व मानेसर निगम में 80 हजार व गुरुग्राम निगम में मतदाताओं की संख्या 7 लाख 75 हजार के करीब है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी संबंधित बीएलओ की जिम्मेदारी तय कर इस पूरी प्रक्रिया को समयबद्धता के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करें।बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा, एसडीएम बादशाहपुर अंकित चोकसे, एसडीएम मानेसर दर्शन यादव, मानेसर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, डीआईओ विभू कपूर सहित संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार व जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

गुरुग्राम :विधायक उमेश अग्रवाल ने उप-मंडल और तहसील के गठन करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार, लोगों के कार्य तेजी से होंगे

Ajit Sinha

गुरुग्राम ब्रेकिंग: डीसी निशांत कुमार यादव के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन।

Ajit Sinha

व्यापारी को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x