अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से हरियाणा सिविल सेवा के 47 अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए। लोक निर्माण, भवन एवं सड़कें विभाग के विशेष सचिव तथा शिवालिक विकास एजेंसी अंबाला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीप ढांडा को भारत भूषण के स्थान पर खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग का अतिरिक्त निदेशक प्रशासक लगाया गया है। इसी प्रकार महावीर प्रसाद को नगर निगम गुरुग्राम का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है। इसी तरह से महेंद्र पाल को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का विशेष सचिव, खनन विभाग का अतिरिक्त निदेशक तथा सचिव हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्य भार सौंपा है। उपमंडल अधिकारी नागरिक एवं अतिरिक्त कलेक्टर जींद वीरेंद्र सहरावत को जगदीप ढांडा के स्थान पर लोक निर्माण, भवन एवं सड़कें विभाग के विशेष सचिव तथा शिवालिक विकास एजेंसी अंबाला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
नगर निगम गुरुग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. सुभिता ढाका को पीजीआईएम रोहतक अतिरिक्त निदेशक प्रशासक लगाया है। इसी प्रकार बराड़ा के एसडीएम अश्वनी मलिक को नलहड़ नूह मेडिकल कॉलेज का अतिरिक्त निदेशक प्रशासक, शालिनी चेतल को नगर निगम हिसार में संयुक्त आयुक्त, रीगन कुमार को हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह से गौरी मिड्ढा को हरियाणा राज्य शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद का संपदा अधिकारी व भूमि अधिगृह अधिकारी, वीरेंद्र चौधरी को सहकारी चीनी मिल शाहबाद के प्रबंध निदेशक के अलावा जिला परिषद कुरुक्षेत्र व डीआरडीए कुरुक्षेत्र का मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार,डा. निर्मल नागर को खरखौदा का एसडीएम, परमजीत चहल को
एचएसवीपी कुरुक्षेत्र का संपदा अधिकारी, आशुतोष राजन को हरियाणा पर्यटन विकास निगम का महाप्रबंधक, सत्यवान सिंह मान को जींद का एसडीएम, अश्विनी कुमार को इसराना का एसडीएम, भारत भूषण को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण का संयुक्त सीईओ, विजय सिंह को संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त तथा कलैक्टर आबकारी, जयवीर यादव को नगर निगम गुरुग्राम का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है। इसी प्रकार से राकेश सैनी को एचएसवीपी गुरुग्राम (1)का संपदा अधिकारी, डा. इंद्रजीत को वित्त विभाग में उप सचिव, सुमन भानखड़ को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण में संयुक्त सीईओ, श्वेता सिहाग को सोनीपत सहकारी शुगर मिल में प्रबंध निदेशक, मनीष कुमार फौगाट को गन्नौर का एसडीएम, हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग के ओएसडी शंभू को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग के सचिव (लीगल) का, विकास यादव को सहकारी शुगर मिल पलवल का प्रबंध निदेशक, विशाल को नगर निगम गुरुग्राम में संयुक्त आयुक्त, जितेंद्र सिंह को कनीना का एसडीएम, मनोज कुमार (1) को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ नांगल चौधरी का एसडीएम, अशोक कुमार (1) को इंद्री का एसडीएम, धीरज चहल को एमएसएमई विभाग में संयुक्त निदेशक, अनिल कुमार दून को जिला परिषद का सीईओ व डीआरडीए जींद का सीईओ, प्रवीण कुमार को जुलाना का एसडीएम, हरबीर सिंह को जिला परिषद व डीआरडीए हिसार का सीईओ, इसराना की एसडीएम ज्योति को हिसार की एसडीएम, सिद्धार्थ दहिया को हैफेड चीनी मिल असंध का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। इसी प्रकार से पुलकित मल्होत्रा को सफीदों का एसडीएम, अभय सिंह जांगड़ा को जिला परिषद व डीआरडीए सोनीपत का सीईओ, समालखा के एसडीएम अमित को बराड़ा का एसडीएम, नांगल चौधरी के एसडीएम रमित यादव को नारनौल का एसडीएम, कनीना के एसडीएम अमित कुमार (3) को समालखा का एसडीएम, चंद्रकांत कटारिया को पंचकूला का एसडीएम, पंचकूला के एसडीएम गौरव चौहान को एचएसआईआईडीसी में संयुक्त प्रबंध निदेशक, नसीब कुमार को बहादुरगढ़ का एसडीएम, गुलजार मलिक को नगर आयुक्त जींद के अलावा सहकारी चीनी मिल जींद के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह से सुश्री मोनिका को करनाल की सीटी मजिस्ट्रेट तथा सिटी मजिस्ट्रेट करनाल के सुधांशु को मंडायुक्त रोहतक के कार्यालय में विशेष कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments