अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (भारत रत्न) की 100 वें जन्मदिवस पर और वीर बाल दिवस -छोटे साहिबजादे की शहादत को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर आयोजन आज बुधवार को सेक्टर – 16 स्थित पंजाबी धर्मशाला, फरीदाबाद में फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किया गया, इस विशाल रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की, जिन्होनें पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी, और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता और उनकी टीम के सदस्यों ने शॉल डालकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वही केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस विशाल रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी संगठनों के पदाधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इसके साथ ही ब्लड डोनेट कर रहे लोगों को उन्होनें प्रोत्साहित किया और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने पर फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता, महासचिव गुरमीत सिंह देओल, हंस आहूजा, कोषाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल,वरिष्ठ उप- प्रधान सुनील जटवानी, उमेश ग्रोवर, संयुक्त कोषाध्यक्ष ऋतु राज भारद्वाज अवनीश भसीन सहित सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
इस विशेष पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ,पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा,मुख्यमंत्री के पूर्व राजनितिक सलाहकार अजय गौड़, निवर्तमान पार्षद सुभाष आहूजा, बिल्डर एंव प्रॉपर्टी कारोबारी बलजीत कौशिक, केशव अग्रवाल , उमा शंकर गर्ग,राजवीर नेता जी, रवि गुप्ता, विष्णु गर्ग, जय प्रकाश गुप्ता, अनीता शर्मा , अनीता सिंह , वरुण सिंगला, अनिल शर्मा , राज कुमार वर्मा , संजय जुल्का , नवीन जैन , अनिल चौहान , नरेश मित्तल, दशरथ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments